Sharda Sinha Old Interview: 'बिहार कोकिला' शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. लोक गायिका ने 72 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. ऐसे में शारदा सिन्हा को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. अपने छठ गीतों के लिए पॉपुलर शारदा सिन्हा ने छठ के पहले दिन ही दुनिया को अलविदा कह दिया.


शारदा सिन्हा ने भोजपुरी और मैथिली गानों को अपनी आवाज दी. इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों और ओटीटी सीरीज के लिए भी गाने गाए. साल 2022 में आई वेब सीरीज 'महारानी 2' का गाना 'निर्मोहिया' शारदा सिन्हा ने ही गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ. तब दिवंगत गायिका ने एबीपी न्यूज को एक इंटरव्यू दिया था और चैनल को दिए इस आखिरी इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर स्ट्रगल से लेकर भोजपुरी गानों के अश्लील लीरिक्स पर भी बात की थी.



इस सवाल पर की भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर शारदा सिन्हा की क्या राय है, उन्होंने कहा था- 'मैंने पहला भोजपुरी गाना 1974 में गाया था. ये जो अश्लीलता है, देखिए इतनी अच्छी आवाजें हैं, टैलेंटेड लोग हैं गाने वाले, मार्गदर्शन की कमी है. दूसरी बात ये कि बहुत हड़बड़ी है. कमर्शियलाइज करना का, स्टार बनने की इतनी जल्दी है, लेकिन उन्हें कोई समझाता नहीं है या वो समझना नहीं चाहते कि स्टार तो बन जाओगे लेकिन रहोगे कैसे, टिकोगे कैसे.'



शारदा सिन्हा ने कहा था- 'अच्छे गीतों का सिलेक्शन जरूरी है. भोजपुरी मैथिली से थोड़ी अलग है. इसे कलाकारों को समझना था कि हम कम समय में और कम मेहनत में हम चाह रहे हैं कि स्टार बन जाए, मीडिया की भूमिका भी ऐसी है कि जहां चाहे उछाल दिया. मुझे बहुत दुख होता है इसे लेकर.'


ये भी पढ़ें: Sharda Sinha Death: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का दिल्ली AIIMS में निधन, छठ पूजा के पहले दिन ली आखिरी सांस