(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sharda Sinha Last Video: शारदा सिन्हा का हॉस्पिटल से सामने आया आखिरी वीडियो, छठ सॉन्ग गाती आईं नजर
Sharda Sinha Last Video: शारदा सिन्हा का हॉस्पिटल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो छठ का गाना गाती हुई नजर आ रही हैं.
Sharda Sinha Last Video: दिग्गज लोक गायिका और छठ के गीतों को नया आयाम देने वाली शारदा सिन्हा भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गीत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. इस बीच लोक गायिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो हॉस्पिटल बेड पर छठ गीत गाती नजर आ रही हैं.
5 नवंबर को हुआ था शारदा सिन्हा का निधन
लंबी बीमारी के कारण लोक गायिका ने एम्स, दिल्ली में छठ पूजा वाले दिन आखिरी सांस ली. 5 नवंबर को 72 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. वो अपनी शानदार आवाज की वजह से घर-घर लोकप्रिय थीं और उनके छठ गीत हर घर में बजते थे. ऐसे में गायिका का आखिरी वीडियो देख उनके फैंस की आंखें नम हो गईं.
वायरल हो रहे वीडियो में शारदा सिन्हा बेहद कमजोर लग रही हैं और उनके पास एक छोटी बच्ची बैठी है, जो उनके साथ गाती नजर आ रही है. शारदा सिन्हा के निधन से करीब डेढ़ महीने पहले ही उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा का निधन हुआ था. इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया थी.
शारदा सिन्हा ने छठ महापर्व के लिए 'केलवा के पात पर उगेलन सुरुजमल झांके झुके' और 'सुनअ छठी माई' जैसे कई प्रसिद्ध छठ गीत गाए हैं. इन गीतों के बिना छठ पर्व मानों अधूरा सा लगता है. उनके गाए गीत देश क्या, सात समुंदर पार अमेरिका तक में भी सुने जाते हैं.
Sharda Sinha, the renowned folk singer and the melody behind Chhath Puja, passed away on November 5, 2024, at the age of 72. #shardasinha #greaterjammu pic.twitter.com/E0rrclj4EM
— Greater jammu (@greater_jammu) November 11, 2024
शारदा सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज से न केवल भोजपुरी और मैथिली संगीत को नई पहचान दिलाई. बॉलीवुड में भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरा. उनकी आवाज में सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का गाना कहे तोसे सजना बेहद लोकप्रिय हुआ. इसके अलावा, उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 और चारफुटिया छोकरे जैसी फिल्मों में भी गाने गाए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा.
मैथिली के अलावा उन्होंने भोजपुरी, मगही और हिंदी संगीत में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा. संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया और उन्हें 1991 में 'पद्मश्री' और 2018 में 'पद्म भूषण' जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान ने क्यों किया गुप-चुप निकाह? एक्ट्रेस ने बताई वजह