Ashneer Grover Father Death: मशहूर बिजनेस शो 'शार्क टैंक इंडिया सीजन-1' (Shark Tank India 1) के जज रहे अशनीर ग्रोवर पर इस समय में दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा है. भारत पे एप के को फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के पिता अशोक ग्रोवर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. अपने पिता के निधन की जानकारी खुद अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर दी है. साथ ही पापा की याद में अशनीर ग्रोवर ने एक बेहद इमोशनल नोट भी लिखा है.
अशनीर ग्रोवर के पिता का हुआ निधन
बुधवार को अशनीर ग्रोवर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता अशोक ग्रोवर के निधन की जानकारी दी है. अशनीर ग्रोवर ने इस इंस्टा पोस्ट में अपने पिता की तस्वीर को शामिल रखा है. साथ ही इस फोटो के कैप्शन में अशनीर ग्रोवर ने लिखा है- 'बाय पापा, आपसे बहुत प्यार करता हूं, स्वर्ग में पापाजी, बड़ी मम्मी, नाना जी और नानी जी का ख्याल रखना.' 28 मार्च 2023 यानी मंगलवार को अशनीर के पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
इस तरह से अशनीर ग्रोवर ने अपने पिता के देंहात की सूचना देने के साथ अपनी दिल की बात कही है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग अशनीर के पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जबकि कई लोग इस दुख की घड़ी में अशनीर ग्रोवर को मजबूत रहने और दुख बांटने के लिए अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि अपने इस पोस्ट में अशनीर ग्रोवर ने ये नहीं बताया है कि उनके पिता अशोक का ग्रोवर का निधन किस वजह से हुआ है.
अशनीर ग्रोवर नहीं अलग पहचान के मोहताज
टीवी के फेमस बिजनेस शो 'शार्क टैंक इंडिया' में अगर किसी जज की सबसे ज्यादा तारीफ की गई और जो लोगों को बेहद पसंद आया वो कोई और नहीं बल्कि अशनीर ग्रोवर रहे. हालांकि 'शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2' (Shark Tank India 2) में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)का शामिल नहीं किया गया. लेकिन मौजूदा समय में अशनीर ने अपना अलग औरा सेट किया हुआ है. यही वो वजह है जो अशनीर ग्रोवर किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं.