Sharman Joshi Flop Career: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने बहुत मेहनत के बाद कुछ फिल्मों में सफलता हासिल की. लेकिन 2-4 फिल्में सफल होने के बाद उनको दोबारा कोई ऐसा रोल ऑफर नहीं हुआ जिससे कहा जा सके कि हां फलां सितारे की किस्मत इस किरदार के बाद पलट गई.


इसी क्रम में नाम आता है शरमन जोशी का. शरमन जोशी भले ही काफी टैलेंटेड अभिनेता हों, लेकिन गोलमाल, थ्री इडियट्स और रंग दे बसंती जैसी फिल्में करने के बाद भी शरमन को आज भी वह सफलता नहीं मिल पाई, जिसके वह हकदार रहे हैं. 


हाल में ही शरमन जोशी ने अपना जन्मदिन मनाया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर बेहतरीन फिल्मों के बावजूद उनको सफलता क्यों नहीं मिली. 


शुरुआत में ही दिख गई थी शरमन की कॉमिक टाइमिंग
गुजराती थिएटर से करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने 1999 में आई फिल्म 'गॉडमदर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'स्टाइल' में अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग से दिखा दिया कि वो बॉलीवुड में लंबे समय के लिए आए हैं. निर्देशक शफी इनामदार ने भी उनको बहुत प्रोत्साहित किया.


अच्छी फिल्मों का हिस्सा रहने के बाद भी नहीं मिली सफलता
‘लाइफ इन अ मेट्रो’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के बावजूद शरमन जोशी फिल्मी दुनिया में शीर्ष पायदान तक नहीं पहुंच पाए. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अभिनेता ने कहा था कि उन्होंने कई चरणों में सफलता का स्वाद चखा पर वो बात नहीं आ पाई. 






शरमन ने जानबूझकर नहीं कीं फिल्में
इंटरव्यू के दौरान शरमन जोशी का कहना था, ‘मैं अपने करियर में कभी सुस्त नहीं हुआ, बस बात सिर्फ इतनी सी थी कि मैं कोई काम नहीं कर रहा था. मेरी फिल्में चल रही थीं, लेकिन मैंने घर बैठने का फैसला किया. मुझे बहुत सारे ऑफर मिल रहे थे, लेकिन मैंने जान-बूझकर उनको मना कर दिया, क्योंकि वह उस तरह की फिल्में नहीं थीं, जिनको मैं करना चाहता था’. शरमन ने आगे कहा, ‘3 इडियट्स के बाद मैंने करीब दो साल तक कोई काम नहीं किया. कम काम करना निराशाजनक भले था, लेकिन मैं बच गया’. 


बुरे दौर से गुजरे शरमन जोशी
इसके बाद उनकी फिल्म आई फरारी की सवारी, जो कि हिट रही थी. लेकिन इसके बाद उनकी एक के बाद एक लगातार तीन फिल्में ‘वॉर छोड़ ना यार’, ‘गैंग्स ऑफ घोस्ट्स’ और ‘सुपर नानी’ फ्लॉप रहीं. फिर साल 2015 में आई फिल्म हेट स्टोरी 3. लगातार मिल रही असफलता के बाद शरमन को फिर से सफलता मिली. उन्होंने पीटीआई को बताया था, ‘मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था, क्योंकि मेरी एक के बाद लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, ऐसे में एक हिट जरूरी थी’. 


गोलमाल की अगली किस्त में क्यों नहीं दिखे 
शरमन जोशी साल 2006 में आई फिल्म ‘गोलमाल’ में भी नजर आए थे, जो कि शानदार हिट थी. लेकिन इतनी सफल फिल्म में नजर आने के बाद वह ‘गोलमाल’ के सीक्वल में नहीं दिखे. पिंकविला के एक इंटरव्यू में उनसे यह सवाल भी किया गया कि वह ‘गोलमाल’ में नजर क्यों नहीं आए. इसपर अभिनेता ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि मैनेजमेंट ठीक से बातचीत नहीं कर रहा था और पैसा भी एक कारण था. 






शरमन जोशी को और हिट्स की जरूरत
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शरमन जोशी ने कहा था कि भले ही वह ‘3 इडियट्स’, गोलमाल’ और ‘लाइफ...इन ए मेट्रो’ जैसी मल्टी-स्टारर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन सोलो स्टार के रूप में स्थापित होने के लिए उन्हें और ज्यादा हिट फिल्में करने की की जरूरत है.


यह भी पढ़ें: 'दालचीनी' फेम मनिनी डे के साथ बचपन में रिश्तेदार ने ही की थी छेड़छाड़, एक्ट्रेस का छलका दर्द