Sharmila Tagore On Taimur: सैफ और करीना (Kareena Kapoor) अपने एक्टिंग करियर को लेकर तो हमेशा चर्चा में रहे ही हैं वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लोगों का ध्यान हमेशा ही खींचते रहे हैं. चाहे सैफ और करीना की शादी की बात हो या फिर बच्चों का बेहद पॉपुलर होना. कई बार सिर्फ फैन्स ही नहीं उन्हें हेटर्स के कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा है. ऐसे ही कुछ वाकयों को लेकर सैफ की मां और करीना की सास अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने खुलकर बात की है.
ट्रोलर्स को दिया शर्मिला ने जबाव
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला से इससे जुड़ा सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया था कि सोशल मीडिया पर एक शख्स ने कमेंट किया था कि, 'बच्चे का नाम तैमूर रखने के बजाय करीना को जीका वायरस लग गया होता और तैमूर पैदा ही ना होते.' इस सवाल को लेकर शर्मिला ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है.
शर्मिला टैगोर ने कहा कि, 'जब एक इंसान सार्वजनिक जीवन में होता है तो लोग उनका आंकलन भी करते हैं. कई बार ये नकारात्मक भी हो सकता है. शर्मिला टैगोर ने हेटर्स को जवाब देते हुए कहा कि क्या आप सभी को खुश रख सकते हैं. नहीं, तो कोशिश भी क्यों करनी. क्योंकि अगर आप लोगों की सलाह के मुताबिक चलेंगे तो आप अपने असली काम से फोकस खो देंगे. आप की अपनी इच्छाएं मर जाएंगी. अगर ऐसा होता है तो भी आप हार ही जाएंगे तो फिर ऐसा करना ही क्यों?'
साल 2016 में करीना ने दिया था तैमूर को जन्म
दरअसल सैफ और करीना साल 2012 में एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2016 में इस कपल के घर पहले बच्चे तैमूर अली खान का जन्म हुआ था. जब इस कपल ने अपने बच्चे का नाम तैमूर रखा था तो कई लोगों ने इसे लेकर आलोचना की थी.
यह भी पढ़ें -