Sharmila Tagore Birthday: दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 80 साल की हो गई हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं. 2023 में आई फिल्म गुलमोहर में भी उन्होंने शानदार काम किया है. एक्ट्रेस 8 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनकी बहू और एक्ट्रेस करीना कपूर ने पोस्ट कर उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
करीना कपूर ने शर्मिला को किया विश
करीना कपूर ने पोस्ट कर लिखा- कूलेस्ट Gangsta कौन है? मुझे बताने की जरुरत भी है? हैप्पी बर्थडे मेरी सासू मां. आप बेस्ट हो.
करीना की इस पोस्ट पर सबा पटौदी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- लवली. हैप्पी बर्थडे मां. लव यू. करिश्मा कपूर ने भी हार्ट बनाते हुए करीना की पोस्ट पर रिएक्ट किया है.
बता दें कि करीना और शर्मिला स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों साथ में काफी एंजॉय करती हैं. करीना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें भी उनका स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने को मिल रहा है. फोटोज में करीना को व्हाइट कलर के नाइट सूट में देखा जा सकता है. वहीं शर्मिला भी पिंक कलर के नाइट गाउन में दिख रही हैं. शर्मिला बालों में हेयर रोलर लगाए नजर आईं. उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ था. वहीं वो जेह के साथ खेलती भी दिखीं.
इन फिल्मों में दिखीं करीना कपूर
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वो अवनी सिंघम के रोल में थीं. वो अजय देवगन के अपोजिट रोल में थीं. उन्होंने क्रू, द बकिंघम मर्डर्स, जाने जान, लाल सिंह चड्ढा, अंग्रेजी मीडियम, गुड न्यूज, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 15: जावेद अख्तर ने एनिमल को किया था क्रिटिसाइज, संदीप रेड्डी वांगा बोले- अगर वो लिरिसिस्ट न होते तो...