शर्मिला टैगोर ने कहा- अगर अनुष्का-विराट को बच्चा हुआ तो हो सकता है तैमूर को भुला दिया जाए
तैमूर को लेकर पैपराज़ियों में काफी उत्साह देखा जाता है. इसकी वजह भी है. दरअसल तैमूर की फैन फोलोइंग काफी है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती हैं.
![शर्मिला टैगोर ने कहा- अगर अनुष्का-विराट को बच्चा हुआ तो हो सकता है तैमूर को भुला दिया जाए Sharmila Tagore says if Anushka Sharma Virat Kohli have a child, Taimur will be relegated शर्मिला टैगोर ने कहा- अगर अनुष्का-विराट को बच्चा हुआ तो हो सकता है तैमूर को भुला दिया जाए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/14204218/taimur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब तैमूर अली खान ने जब से इस दुनिया में कदम रखा है, तभी से वो सभी की आंखों का तारा बन बैठे हैं. पहले दिन से ही उन्हें जबरदस्त मीडिया कवरेज मिली है. लेकिन अब शर्मिला टैगोर अपने पोते तैमूर को मीडिया से मिलने वाली अटेंशन को लेकर काफी फिक्रमदं हैं.
करीना कपूर खान से एक शो में बातचीत के दौरान शर्मिला टैगोर ने कहा, "कल को अगर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बच्चा हुआ तो हो सकता है तैमूर को भुला दिया जाएगा." इस पर करीना ने कहा, "काश ऐसा ही हो."
आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर, करीना के चैट शो 'वाट वुमन वांट' के दूसरे सीज़न की पहली मेहमान थीं. उन्होंने कहा सोशल मीडिया चिंता की वजह है. आपका बच्चा कई चीज़ों के प्रभावों से गुज़रेगा. आप उन प्रभावों को कंट्रोल नहीं कर सकते. बाद में जब वो बड़ा होगा और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगा, तो उसे बहुत सारी जानकारियों मिलेंगी. मुझे लगता है कि मीडिया आपको बनाता है और फिर अचानक गिरा देता है."
उन्होंने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा, "तैमूर अभी बहुत छोटा है, इस उम्र में इन चीज़ों से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जब वो सात आठ साल का होगा और उस वक्त भी इसी उत्साह को देखेगा और फिर उसे नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा तो फर्क पड़ेगा."
आपको बता दें कि तैमूर को लेकर पैपराज़ियों में काफी उत्साह देखा जाता है. इसकी वजह भी है. दरअसल तैमूर की फैन फोलोइंग काफी है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती हैं. ऐसे में पैपराज़ी हर रोज़ उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश में लगे रहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)