Athiya Shetty से पहले! बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी क्रिकेटर्स को दे चुकी हैं अपना दिल, देखें पूरी लिस्ट
Athiya Shetty And KL Rahul: अथिया शेट्टी ने केएल राहुल को अपना लाइफ पार्टनर बना लिया है. अथिया से पहले शर्मिला टैगोर से लेकर अनुष्का शर्मा तक ये अदाकाराएं भी क्रिकेटर्स के साथ सात फेरे ले चुकी हैं.
![Athiya Shetty से पहले! बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी क्रिकेटर्स को दे चुकी हैं अपना दिल, देखें पूरी लिस्ट Sharmila Tagore to Anushka Sharma and Others Bollywood Actresses Marriage the Indian Cricketers Before Athiya Shetty See Full List Athiya Shetty से पहले! बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी क्रिकेटर्स को दे चुकी हैं अपना दिल, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/f46ec6d0f682f4fadbfc238fa3a5f21c1674487820956462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Athiya Shetty And KL Rahul Marriage: मशहूर फिल्म एक्ट्रेस (Actress) आथिया शेट्टी इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के शानदार प्लेयर केएल राहुल को अपनी लाइफ का हमसफर बना लिया है. हालांकि अथिया शेट्टी ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने किसी क्रिकेटर को अपना लाइफ पार्टनर (Life Partner) चुना है. अथिया से पहले भी शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से लेकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जैसी कई टॉप एक्ट्रेसेस (Actresses) भी क्रिकेटर के साथ शादी कर चुकी हैं.
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore)
अपने टाइम की दिग्गज अदाकारा मानी जाने वालीं शर्मिला टैगोर ने टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और टाइगर पटौदी के नाम से मशहूर मंसूर अली खान को अपनी लाइफ का हमसफर बनाया. शर्मिला और मंसूर का अफेयर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था.
सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge)
शाहरुख खान के साथ 'चक दे इंडिया' में काम कर चुकी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस ने अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर किसी एक्टर की जगह टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को चुना.
गीता बसरा (Geeta Basra)
'द ट्रेन' और 'जिला गाजियाबाद' जैसी फिल्मों में अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली गीता बसरा ने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार स्पिनर रह चुके हरभजन सिंह के साथ सात फेरे लेकर उन्हें अपना लाइफ पार्टनर बना लिया.
हेजल कीच (Hazel Keech)
सलमान खान और करीना कपूर खान के साथ फिल्म 'बॉडीगार्ड' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस हेजल कीच ने टीम इंडिया के जबरदस्त आलराउंडर युवराज सिंह को दिल देकर उनके साथ सात फेरे लिए.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
बॉलीवुड (Bollywood) की बहुत ही दिग्गज एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाने वाली अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की लवलाइफ ने भी काफी शौहरत बटोरी. एक दूसरे को काफी वक्त तक डेट करने के बाद एक्ट्रेस (Actress) ने विराट कोहली से शादी कर उन्हें अपना लाइफ पार्टनर बना लिया.
विजयपथ से लेकर दृश्यम 2 तक... अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी के फैन हैं तो मिस न करें ये शानदार फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)