Rajesh Khanna की इस आदत से तंग आ गई थीं Sharmila Tagore, टूट गई थी सुपरहिट जोड़ी; क्या थी वजह?
Sharmila Tagore and Rajesh Khanna: पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की केमिस्ट्री लोगों के सिर चढ़ कर बोलती थी, लेकिन एक वक्त के बाद से दोनों ने साथ काम नहीं किया.
![Rajesh Khanna की इस आदत से तंग आ गई थीं Sharmila Tagore, टूट गई थी सुपरहिट जोड़ी; क्या थी वजह? Sharmila Tagore was fed up with this habit of Rajesh Khanna why superhit star cast was heated to each other Rajesh Khanna की इस आदत से तंग आ गई थीं Sharmila Tagore, टूट गई थी सुपरहिट जोड़ी; क्या थी वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/5b3cbb5447638234c656dffbbb74b0911682685557453632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharmila Tagore and Rajesh Khanna: समय हमारे जीवन की सबसे कीमती चीज है. यदि आप समय की कद्र करना नहीं जानते हैं तो जिंदगी उसे आपसे छीन लेती है. समय से अधिक कीमती कोई संसाधन नहीं है. ये शब्द बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना के लिए बहुत लागू होते हैं. आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
खूब हिट हुई थी राजेश खन्ना शर्मिला टैगोर की जोड़ी
शर्मिला-राजेश स्क्रीन की बेहतरीन जोड़ियों में से एक थी. लेकिन अपने करियर में एक समय शर्मिला राजेश खन्ना के साथ फिल्म करने के लिए तैयार नहीं थीं. लेकिन क्यों? शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना ने 1969 में पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी के तौर पर आराधना में हिस्सा लिया. इसके बाद दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में कीं. अमरप्रेम, सफर, दाग जैसी सुपरहिट फिल्में आज भी लोकप्रिय हैं.
इस वजह से शर्मिला टैगोर ने काटी कन्नी
लेकिन आप क्या जानते हैं, राजेश खन्ना की आदत की वजह से शर्मिला ने राजेश खन्ना के साथ काम न करने का फैसला किया. ऑडियोबुक राजेश खन्ना: एक तन्हा सितारा में शर्मिला ने राजेश खन्ना की दसवीं पुण्यतिथि पर यह बात कही. शर्मिला ने कहा कि राजेश खन्ना शूटिंग सेट पर बहुत देर से आते थे. शर्मिला सुबह 8 बजे सेट पर पहुंच जाती थीं. वह रात 8 बजे तक अपने परिवार के पास लौटना चाहती थीं.
लेकिन ऐसा नहीं था. शर्मिला कहती हैं, "ऐसा कभी नहीं होता क्योंकि काका कभी समय पर नहीं पहुंचे होते. उन्हें 12-9 बजे की शिफ्ट में काम करना होता था. उन्होंने समय पर काम खत्म नहीं किया. पूरी यूनिट काफी दबाव में काम कर रही थी."
उस वक्त शर्मिला का परिवार और काम के बीच विवाद चल रहा था. हिट जोड़ी होने के बावजूद शर्मिला ने उस वक्त राजेश खन्ना के साथ ऑन स्क्रीन जोड़ी के तौर पर काम करना छोड़ दिया था. राजेश भी एक ही एक्ट्रेस के साथ कई फिल्में नहीं करना चाहते थे. उस फैसले के बाद शर्मिला और राजेश ने साथ में कोई फिल्म नहीं की. 18 जुलाई, 2011 को राजेश खन्ना का 69 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया. शर्मिला ने हाल ही में 13 साल बाद ओटीटी फिल्म गुलमोहर से अभिनय में वापसी की.
यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 LIVE: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की हुई धमाकेदार ओपनिंग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही फिल्म की तारीफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)