Sharmin Segal Break Silence On Trolling:  संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है. इसे रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी भी ये सीरीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. हीरामंडी में कई कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है तो कुछ को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. शर्मिन सेगल को हीरामंडी के लिए सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया है.  शर्मिन को एक्सप्रेशनलेस होने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. उनके पोस्ट पर इतनी नेगेटिविटी हो रही थी कि उन्होंने कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया था.


शर्मिन ने अब ट्रोलिंग पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. ट्रोलिंग से शर्मिन भी परेशान हो गई थीं. उन्होंने न्यूज 18 शोशा से बातचीत में इस बारे में बात की. शर्मिन ने कहा- 'आखिर में ऑडियन्स किंग है और क्रिएटिव इंसान होने के नाते इसे स्वीकार करना बहुत जरुरी है. उनका ओपिनियन का हक है. चाहे वो पॉजिटिव हो या नेगेटिव. यही एक चीज़ है जो मुझे पर्सपेक्टिव देती है और मुझे ठीक रहने की अनुमति देती है.'


मैंने अपने किरदार को सब दिया
शर्मिन ने आगे कहा- 'मैंने आलमज़ेब के किरदार को अपना सबकुछ दिया था. हम नेगेटिव बातों पर फोकस करते हैं लेकिन साथ ही बहुत सारी पॉजिटिव बातें भी हैं, जिनके बारे में हम बात नहीं करते. शायद पॉजिटिव बातों के बारे में बात करना उतना दिलचस्प नहीं है और हम कुछ हद तक उन्हें अनदेखा कर देते हैं.'


पढ़ रही हूं सारे रिव्यू
शर्मिन ने आगे कहा-'एक समय ऐसा भी था जब मैं बहुत से रिव्यू पर ध्यान नहीं दे रही थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत सारा प्यार खो रही था जो मुझे मिल रहा था. अब मैंने इस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में, मैंने यह सब देखने का फैसला किया. ऑडियन्स की राय ही वह चीज़ है जो शायद आपको खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनने में मदद करेगी.'


हीरामंडी के बारे में बात करें तो इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन, फरदीन खान समेत कई कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं. इस सीरीज को मिक्स रिव्यू मिले हैं.


ये भी पढ़ें: जब रवीना टंडन को खून की शीशियां और अश्लील तस्वीरें भेजता था सिरफिरा फैन, किस्सा जानकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे