Happy Birthday Sonakshi Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली सोनाक्षी सिन्हा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही में आई अपनी ओटीटी सीरीज 'दहाड़' को लेकर सोनाक्षी चर्चाओं में हैं. ऐसे में आज उनके बर्थडे को और खास बनाने के लिए पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक खास नोट लिखकर शेयर किया है.
पिता शत्रुघ्न को है बेटी सोनाक्षी पर गर्व
सोनाक्षी 36वें बर्थडे पर पिता शत्रुघ्न ने लिखा, 'कितना सुंदर समय बीत गया है. इस महान और शुभ दिन पर हमारी आंखों के तारे के लिए ढेर सारा प्यार, मस्ती, मनोरंजन और महान उपलब्धियों के एक और अद्भुत वर्ष के लिए. हम सभी को आपकी ताकत और आपने जो कुछ भी हासिल किया है उस पर बहुत गर्व है, विशेष रूप से हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई दहाड़ के साथ आपने जो मील का पत्थर बनाया है, जो आज शहर की चर्चा है और सबसे शानदार फिल्मों में से एक है, जो आपके काम के शरीर में एक और पंख जोड़ती है. आप हमेशा हमारे लिए बहुत खास रहेंगी. आपका विशेष दिन आज और हर दिन ढेर सारी खुशियां, आनंद और ढेर सारा प्यार लेकर आए. हैप्पी ग्रेट डे! भगवान भला करे.'
शेयर की बचपन की पिक्चर्स
शत्रुघ्न ने इस खास नोट के साथ अपनी लाडली की कई खास पिक्चर्स भी शेयर की है. जिनमें सोनाक्षी की क्यूटनेस के साथ बेटी के साथ पिता का खास बॉन्ड भी नजर आ रहा है.
सोनाक्षी ने शेयर किया बर्थडे प्लान
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एएनआई से अपना बर्थडे प्लान शेयर किया और बताया, 'पिछले 5-6 सालों से में अपने बर्थडे पर घूमने जा रही हूं. अब में थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हूं और अपने कुछ खास दोस्तों के साथ वक्त बिताना चाहती हूं. मैं पिछले कुछ समय से लगातार ये करती आ रही हूं. मैं फिलहाल शूट के मिड में हूं. ऐसे में कुछ क्लोज जगह ही जा सकती हूं जैसे अलीबाघ और लोनावला. फिलहाल मैंने डिसाइड नहीं किया है.'
यह भी पढ़ें: Siddharth Anand ने हाइएस्ट पेड डायरेक्टर में अयान मुखर्जी को छोड़ा पीछे, जानें एक फिल्म का करते हैं कितना चार्ज