Sharvari Wagh Top On Imdb List: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों अपनी फिल्म 'मुंज्या' को लेकर चर्चा में है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट हो चुकी है. अपने शानदार काम की बदौलत शरवरी वाघ ने इस हॉरर फिल्म में जान डाल दी. डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला.


28 साल की शरवरी वाघ की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है. वहीं अब एक्ट्रेस एक नई वजह के चलते सुर्खियों में है. एक मामले में उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया है. आइए जानते है कि आखिर अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गजों को पछाड़कर शरवरी किस मामले में नंबर 1 बन गईं.


इस वीक की IMDB लिस्ट में टॉप पर शरवरी






शरवरी वाघ ने पहले 'मुंज्या' से दर्शकों का दिल जीता. फिर वे आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत की फिल्म 'महाराज' में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आईं. जबकि अब वे इस वीक IMDB पर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में नंबर वन बन गईं.


अमिताभ-दीपिका को पछाड़ा


शरवरी वाघ ने इस मामले में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि IMDB लिस्ट में दीपिका पादुकोण को दूसरा स्थान मिला है. वहीं अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में 15वें नंबर पर है. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण दोनों ही इन दिनों फिल्म कल्कि से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. 


मैं बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं






IMDB लिस्ट में नंबर वन बनने के बाद शरवरी ने खुशी जताई. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं. अब तक ये साल मेरे लिए जितना शानदार रहा है, मैं उसे बयां नहीं कर सकती. मैं बहुत मेहनत करने वाली हूं. मैं इस फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहना चाहती हूं. मेरे दिमाग में ये गोल सेट है. IMDB की इस हफ्ते की पॉपुलर इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में टॉप पर रहना मेरे लिए गर्व की बात है. ये मुझे इंडस्ट्री में बिना किसी कनेक्शन के आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा.'


जानें अन्य सेलेब्स का स्थान


जहां अमिताभ बच्चन 15वें स्थान पर रह तो वहीं दीपिका को सेकंड पोजीशन मिली. जबकि 'महाराज' की शालिनी पांडे को लिस्ट में पांचवा स्थान मिला. महाराज फिल्म के ही जयदीप अहलावत 10वें नंबर पर रहे. वहीं कल्कि 2898 एडी के दो सितारों दिशा पाटनी और प्रभास को इस वीक की IMdb लिस्ट में क्रमश: चौथा और आठवा स्थान मिला है. 


यह भी पढ़ें: 'एक्सेप्टेबल नहीं है, मेरी जगह कोई और होती तो...' पायल मलिक ने बताई पति की दूसरी शादी की सच्चाई