शशि कपूर के निधन पर बिग बी और ऋषि कपूर की तस्वीर दिखाने पर BBC ने मांगी माफी
वीडियो में जिन दो लोगों को दिखाया गया उनमें से एक भी शशि कपूर नहीं थे. गलती से शशि कपूर के भतीजे ऋषि कपूर और महानायाक अमिताभ बच्चन की तस्वीरें दिखा दी गई.
लंदन: ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारक बीबीसी ने हिंदी फिल्म अभिनेता शशि कपूर के निधन की खबर दिखाते समय गलती कर दी, लेकिन बाद में उसने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली. सोमवार को प्रसारित किए गए कार्यक्रम ‘न्यूज ऐट टेन’ में दो वीडियो क्लिप दिखाए गए और एंकर एच एडवर्ड्स ने 79 साल के दिग्गज अभिनेता के निधन की घोषणा की.
लेकिन वीडियो में जिन दो लोगों को दिखाया गया उनमें से एक भी शशि कपूर नहीं थे. गलती से शशि कपूर के भतीजे ऋषि कपूर और महानायाक अमिताभ बच्चन की तस्वीरें दिखा दी गई.
#BBCNewsTen is very sorry wrong images were used to mark the death of Shashi Kapoor. Not our usual standards and I apologise for any upset.
— Paul Royall (@paulroyall) December 4, 2017
कार्यक्रम के संपादक पॉल रॉयल ने गलती के लिए बाद में ट्विटर पर माफी मांगी. बीबीसी ने भी एक बयान में कहा, ‘‘शशि कपूर के निधन पर दिखाई गई गलत तस्वीरों के लिए बीबीसी न्यूज ऐट टेन माफी मांगता है.’’