लंदन: ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारक बीबीसी ने हिंदी फिल्म अभिनेता शशि कपूर के निधन की खबर दिखाते समय गलती कर दी, लेकिन बाद में उसने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली. सोमवार को प्रसारित किए गए कार्यक्रम ‘न्यूज ऐट टेन’ में दो वीडियो क्लिप दिखाए गए और एंकर एच एडवर्ड्स ने 79 साल के दिग्गज अभिनेता के निधन की घोषणा की.
लेकिन वीडियो में जिन दो लोगों को दिखाया गया उनमें से एक भी शशि कपूर नहीं थे. गलती से शशि कपूर के भतीजे ऋषि कपूर और महानायाक अमिताभ बच्चन की तस्वीरें दिखा दी गई.
कार्यक्रम के संपादक पॉल रॉयल ने गलती के लिए बाद में ट्विटर पर माफी मांगी. बीबीसी ने भी एक बयान में कहा, ‘‘शशि कपूर के निधन पर दिखाई गई गलत तस्वीरों के लिए बीबीसी न्यूज ऐट टेन माफी मांगता है.’’