India's Flop Film: इंडियन सिनेमा के इतिहास में बड़े-बड़े बजट की फिल्में बनी हैं. कई बार किसी फिल्म की लॉटरी लगी तो कई बार फिल्म फ्लॉप हो गई और प्रोड्यूसर का पैसा डूब गया. ऐसी ही एक फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को कपूर खानदान के एक मेंबर ने डायरेक्ट किया था लेकिन जब ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई तो डायरेक्टर ने दोबारा कभी फिल्म नहीं बनाई.
1990 की इस फ्लॉप फिल्म में एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार सुपरस्टार्स थे. लेकिन फिर भी फिल्म नहीं चल सकी. फिल्म को डायरेक्ट करने वाले कोई और नहीं बल्कि शशि कपूर थे. उन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था. ये फिल्म थी, 'अजूबा' जिसमें अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया और शम्मी कपूर लीड रोल्स में दिखाई दिए थे.
फिल्म हुई फ्लॉप, तो डायरेक्टर ने छोड़ दिया था डायरेक्शन
'अजूबा' को शशि कपूर ने 8 करोड़ रुपए की लागत से बनाया था. हालांकि फिल्म रिलीज के बाद बजट का आधा भी नहीं कमा सकी थी. फिल्म ने भारत में 3.50 करोड़ रुपए की कमाई की था. शशि कपूर को इस फिल्म से काफी नुकसान पहुंचा था. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी किसी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया और एक्टिंग में वापसी कर ली. हालांकि कुछ ही सालों में शशि कपूर ने बॉलीवुड को भी अलविदा कह दिया.
रशियन एक्ट्रेस ने किया था डेब्यू
'अजूबा' में अमरीश पुरी ने विलेन का रोल निभाया था. वहीं सईद जाफरी, दलीप ताहिल और दारा सिंह भी फिल्म का हिस्सा थे. इस फिल्म में एक रशियन एक्ट्रेस को भी कास्ट किया गया था. रूसी एक्ट्रेस एरियाडना शेंगेलया ने 'अजूबा' से डेब्यू किया था. लेकिन जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई तो उन्होंने फिर कभी भारत में काम नहीं किया.