Amitabh Bachchan On Shashi Kapoor: अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं. उन्होंने अपने कई दशकों के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वे बॉलीवुड के शहंशाह हैं और दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं.  हालांकि, अपने करियर के संघर्षपूर्ण दौर के दौरान अमिताभ बच्चन को काफी मुश्किल समय गुजारना पड़ा था. उस दौरान उन्होंने कई रातें मरीन ड्राइव की बेंचों पर सोकर बिताई थी. वहीं बिग बी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दिवंगत दिग्गज अभिनेता शशि कूपर ने एक फिल्म से उनके सीन कटवा दिए थे. इसके लिए अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर का शुक्रिया भी किया था.


शशि कपूर ने अपनी फिल्म से हटवाया था अमिताभ बच्चन का सीन
दरअसल बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दिवंगत अभिनेता शशि कपूर को क्रेडिट दिया. 81 वर्षीय बिग बी ने खुलासा किया कि शशि कपूर जेम्स आइवरी - इस्माइल मर्चेंट प्रोडक्शन की फिल्म बॉम्बे टॉकी में काम कर रहे थे. इस फिल्म में एक अंतिम संस्कार का सीन फिल्माया जाना था जिसमे भीड़ की जरूरत थी. इस सीन में अमिताभ बच्चन को भी लिया गया था. वहीं शशि कपूर ने जैसे ही अमिताभ को भीड़ वाले सीन में देखा तो वे खुश नहीं हुए और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा. इस पर अमिताभ ने शशि कपूर को बताया था की इस सीन के लिए उन्हें पचास रुपये मिले हैं. ये सुनकर शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन कहा था कि वे ये छोटी भूमिकाएं न करें क्योंकि वह बेहतर चीजों के लिए बने हैं.


लेकिन बताया जाता है कि अमिताभ को उस समय पैसों और काम की जरूरत थी इसलिए उन्होंने शशि कपूर की ये सलाह नजरअंदाज कर दी थी और उन्होंने वो सीन शूट किया और पैसे लेकर घर चले गए. बाद में जब दिवंगत अभिनेता ने अमिताभ को उस सीन में देखा तो उन्होंने निर्देशक से बिग बी के उन हिस्सों को फिल्म से हटाने के लिए कहा था.


शशि और अमिताभ ने साथ में कई फिल्मों में किया काम
बाद में, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने काला पत्थर, शान, नमक हलाल, दीवार जैसी कई सफल फिल्मों में साथ काम किया. इन फिल्मों में से, दीवार उनकी सबसे ज्यादा याद की जाने वाली फिल्म में से एक है. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज होते ही कल्ट क्लासिक का दर्जा हासिल कर लिया था. दीवार ने अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन के तौर पर फेमस किया. इस फिल्म के डायलॉग, म्यूजिक, परफॉर्मेंस और अन्य पहलुओं ने भी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी.




अमिताभ-शशि की दीवार का ये डायलॉग है आइकॉनिक
अमिताभ-शशि की दीवार के सबसे फेमस डाय़लॉग्स में से एक रवि वर्मा (शशि कपूर) द्वारा बोला गया "मेरे पास माँ हैं" है, वह ये डाय़लॉग तब बोलते हैं जब विजय वर्मा (अमिताभ बच्चन) उनके सामने अपनी अकूत संपत्ति का दावा करते हैं. मां के स्थान को ऊंचे पायदान पर रखने वाला ये आइकॉनिक डायलॉग आज भी दर्शकों के दिलों में गूंजता है. दीवार में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के अलावा निरूपा रॉय, परवीन बाबी, नीतू सिंह, मनमोहन कृष्णा, मदन पुरी, इफ्तिखार सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था.इस फिल्म को अमेज़न प्राइम पर एंजॉय किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- वरमाला से लेकर सिंदूर दान और विदाई तक, देखिए अनंत-राधिका की शाही की ये Unseen तस्वीरें