Video: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने शशि कपूर को खास अंदाज में किया याद
राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो संदेश जारी करके अपने शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने वीडियो संदेश में शशि कपूर को उनके ही अंदाज में याद किया है.

नई दिल्ली: सत्तर और अस्सी के दशक में बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता शशि कपूर अब नहीं रहे. बीते रोज सोमवार को शाम 5 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
शशि कपूर के निधन से उनके फैंस बेहद दुखी हैं. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो संदेश जारी करके अपने हीरो को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने वीडियो संदेश में शशि कपूर को उनके ही अंदाज में याद किया.
राजू ने शशि कपूर की मिमिक्री करते हुए उनके कई डायलॉग बोले और उनके गानों के बोल भी दोहराए. बता दें कि शशि काफी लंबे समय से बीमार थे. उन्हें किडनी से जुड़ी समस्या थी, जिस वजह से वो डायलिसिस पर थे.
आज दोपहर 12 बजे मुंबई के सांताक्रूज़ में शशि कपूर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

