राजकीय सम्मान के साथ हुआ शशि कपूर का अंतिम संस्कार, शाहरूख, अमिताभ सहित कई बड़े सितारे पहुंचे
![राजकीय सम्मान के साथ हुआ शशि कपूर का अंतिम संस्कार, शाहरूख, अमिताभ सहित कई बड़े सितारे पहुंचे shashi kapoor passes away LIVE Update; Shashi Funeral Hindi News, Photos, Videos राजकीय सम्मान के साथ हुआ शशि कपूर का अंतिम संस्कार, शाहरूख, अमिताभ सहित कई बड़े सितारे पहुंचे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/05062849/Untitled-collage-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आज राजकीय सम्मान के साथ दिग्गज फिल्म अभिनेता शशि कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार से पहले मुंबई पुलिस ने उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा और सलामी दी. मुंबई के सातांक्रूज हिंदू शमशानघाट में इस अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए कपूर खानदान के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, संजय दत्त जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे थे.
मुंबई में भारी बारिश के बीच हुए इस अंतिम संस्कार में शामिल होने अभिनेता सैफ अली खान और रणबीर कपूर साथ-साथ पहुंचे.
बता दें कि कल शाम करीब 5:20 बजे उनका निधन हो गया. ये खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. शशि कपूर 79 साल के थे और पिछले कई सालों से वो किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. कल उन्होंने कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. आज करीब 11 बजे शशि कूपर के पार्थिव शरीर को घर ले जाया गया जहां पर उनके परिवार और कुछ खास लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकें.
![anil](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/05062849/anil.jpg)
![nasir](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/05062849/nasir.jpg)
![Untitled collage (2)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/05062849/Untitled-collage-21.jpg)
![Untitled collage (1)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/05062849/Untitled-collage-1.jpg)
बता दें कि हिन्दी फिल्म और थियेटर जगत के शुरुआती स्टार पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च, 1938 को जन्में शशि कपूर ने चार वर्ष की आयु से अपने पिता द्वारा निर्मित और निर्देशित नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था. शशि कपूर 70 और 80 के दशक के शुरुआती सालों में रोमांटिक आईकॉन के रूप में उभरे थे. शशि फिल्म जगत में कपूर खानदान की नींव रखने वाले दिवंगत अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटों में सबसे छोटे थे. उनसे बड़े राज कपूर और शम्मी कपूर थे.
दुख की घड़ी में सांत्वना देने शशि कपूर के घर बेटे और बहू के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन, देखें तस्वीरें एंग्लो-इंडियन थियेटर कलाकार जेनिफर किंडेल से शादी करने वाले शशि के तीन बच्चे-कुनाल, करन और संजना कपूर हैं. शशि ने 1961 में यश चोपड़ा की 'धर्मपुत्र' के साथ फिल्म जगत में कदम रखा था. शशि कपूर ने 'दीवार', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'नमक हलाल', 'त्रिशूल', 'सुहाग', 'जब-जब फूल खिले' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी. शशि कपूर ने कई अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में काम किया. शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही उनके घर पहुंचे सैफ-करीना, करिश्मा भी आईं नज़र, देखें PICS साल 2011 में उनको भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. साल 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई गणमान्य लोगों ने लोकप्रिय अभिनेता के निधन पर शोक जताया है. यह भी पढ़ें- शशि कपूर के परिवार को सांत्वना देने उनके घर रानी मुखर्जी, काजोल सहित कई सितारे पहुंचे शशि कपूर के ये हिट गाने आज भी करते हैं दिलों पर राज, ये हैं Top 10 गाने शशि कपूर के निधन के साथ कपूर खानदान की दूसरी पीढ़ी का अंत, मिलिए इस खानदान के हर एक शख्स से शशि कपूर की मौत की खबर सुन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे रणबीर कपूरट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)