Shashi Kapoor Sons And Daughter: शशि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं. शशि कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर थे. बॉलीवुड में उन्होंने खूब शोहरत हासिल की. उनके लुक्स पर लड़कियां फिदा थीं. शशि कपूर की राह पर चलते हुए उनके बच्चों ने भी बॉलीवुड में काम किया. लेकिन शशि के बेटों और बेटियों को बॉलीवुड ने ठुकरा दिया.


शशि कपूर ने साल 1958 में जेनिफर केंडल से शादी की थी. शादी के बाद दोनों तीन बच्चों के माता-पिता बने. दोनों के दो बेटे कुणाल कपूर और करण कपूर जबकि एक बेटी संजना कपूर हुईं. तीनों ने ही अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमाए. लेकिन तीनों को ही बॉलीवुड रास नहीं आया. आइए जानते हैं कि अब शशि और जेनिफर के तीनों बच्चे क्या कर रहे हैं. 


करण कपूर ने छोड़ी एक्टिंग, अब हैं अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर




शशि कपूर के बेटे करण कपूर ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई. लेकिन बॉलीवुड में वे अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाए. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'जूनून' से डेब्यू किया. इसके बाद वे सिर्फ तीन फिल्मों 36 चौरंगी लेन, लोहा और सल्तनत में नजर आए. वे करियर की शुरुआत में किसी हॉलीवुड एक्टर की तरह लगते थे. उन्हें ब्रिटिश की तरह दिखने वाला भी कहा गया. लेकिन उनका यह लुक उनके लिए परेशानी का कारण बन गया. इस वजह से उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिला.


बॉलीवुड में असफल होने के बाद उन्होंने लंदन जाकर अपनी एक फोटोग्राफी कंपनी खोली. इस दौरान एक्टर ने कई इंटरनेशनल हस्तियों के साथ कमा किया. फोटोग्राफी में सक्सेस पाने के बाद उन्होंने वापस भारत का रुख किया. बता दें कि करण कपूर ने साल 2009 में फोटोग्राफी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी में एक बड़ा अवॉर्ड जीता था.


संजना कपूर ने एक्टिंग के बाद शुरू किया खुद का थिएटर ग्रुप




शशि कपूर की बेटी संजना कपूर ने भी बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस काम किया लेकिन उन्हें भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी. संजना कपूर ने 36 चौरंगी लेन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद सलाम बॉम्बे, हीरो हीरालाल, उत्सव और अरण्यका नाम की फिल्मों में काम किया.




संजना कपूर भी एक्टिंग में कुछ खास नहीं कर पाई. अब वे 'जुनून' नाम का अपना खुद का एक थिएटर ग्रुप चला रही हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने साल 2012 में की थी. बता दें कि इससे पहले संजना पृथ्वी थिएटर को भी रन कर चुकी हैं. 


कुणाल कपूर को भी रास नहीं आया बॉलीवुड, अब कर रहे यह काम


कुणाल कपूर शशि कपूर के तीनों बच्चों में सबसे बड़े है. 65 वर्षीय कुणाल ने उत्सव, त्रिकाल, जुनून, सिंह इज ब्लिंग, आहिस्ता आहिस्ता, विजेत और पानीपत आदि फिल्मों में काम किया. उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत अंग्रेजी भाषा की फिल्म सिद्धार्थ से हुई थी. 


अपने भाई और बहन की तरह कुणाल का भी बॉलीवुड में नाम नहीं चल सका. इसके बाद उन्होंने 'एड फिल्मवालाज' नाम से एक एडवरटाइजिंग फिल्म निर्माण कंपनी की शुरुआत की. वे अब देश के सबसे सक्सेसफुल एडवरटाइजिंग फिल्म डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी कंपनी अब तक 800 से ज्यादा टेलीविजन विज्ञापनों को डायरेक्ट कर चुकी है. 


यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने अनुष्का शर्मा पर लुटाया प्यार, वर्ल्ड कप में मिली जीत का क्रेडिट बीवी को देते हुए लिखा- 'तुम्हारे बिना नहीं था मुमकिन'