Shashikala Death Anniversary: 11 की उम्र में एक्टिंग और 19 बरस में शादी, फिर भी ताउम्र क्यों भटकती रहीं शशिकला?
Shashikala: पहले उन्होंने खूबसूरती से तहलका मचाया. फिर अभिनय का जादू चला दिया. मशक्कत तो उन्होंने बहुत की, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. बात हो रही है दिग्गज अदाकारा शशिकला की.
Shashikala Unknown Facts: महाराष्ट्र के सोलापुर में 4 अगस्त 1932 के दिन जन्मी शशिकला मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थीं. पर्दे पर अपने अभिनय से शोहरत हासिल करने वाली शशिकला ने ताउम्र स्ट्रगल किया. दरअसल, उनकी निजी जिंदगी बचपन से ही संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती रही, जिन्होंने जवानी में भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शशिकला ने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया. कई फिल्मों में वह लीड एक्ट्रेस रहीं, लेकिन अधिकतर विलेन के किरदार में नजर आईं.
बचपन में कंगाली ने ऐसे घेरा
शशिकला के पिता सोलापुर में कपड़ों का कारोबार करते थे. घर में पैसों की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उनके पिता ने अपनी पूरी कमाई अपने छोटे भाई की पढ़ाई-लिखाई में लगा दी. दरअसल, शशिकला के चाचा लंदन में पढ़ रहे थे. इसका जिक्र शशिकला ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था, 'हम छह भाई-बहन थे, लेकिन हमारे पिता ने अपने परिवार से ज्यादा अपने भाई का ध्यान रखा. जब मेरे चाचा की अच्छी नौकरी लग गई, तब उन्होंने हमारा साथ नहीं दिया. मेरे पिता दीवालिया हो गए थे, जिसके चलते हमें गरीबी में जिंदगी गुजारनी पड़ी. एक दौर तो ऐसा भी आया, जब उन्हें आठ दिन तक खाना नहीं मिला.'
फिल्मी दुनिया में ऐसे रखा कदम
जब घर की हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई तो शशिकला के पिता ने उन्हें फिल्मी दुनिया में उतारने का फैसला कर लिया. इसके बाद शशिकला अपने परिवार के साथ मुंबई आ गईं. उस वक्त उनकी उम्र महज 11 साल थी. काम की तलाश में शशिकला एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो तक भटकीं, जहां उनकी मुलाकात एक्ट्रेस और सिंगर नूरजहां से हुई. नूरजहां के कहने पर शशिकला को 1945 में फिल्म 'जीनत' में काम मिला, जिसके लिए उन्हें 25 रुपये मेहनताना दिया गया. धीरे-धीरे कामयाबी शशिकला के कदम चूमने लगी तो उन्होंने एक्टर केएल सहगल के रिश्तेदार ओम प्रकाश सहगल से शादी कर ली. उस वक्त उनकी उम्र महज 19 साल थी.
संघर्ष ने फिर बढ़ाया संकट
कुछ समय बाद शशिकला के दो बेटियां हुईं, लेकिन पति के साथ मनमुटाव होने लगा. दोनों के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि शशिकला ने एक दिन घर-परिवार और बेटियों को छोड़ दिया. इसके बाद वह एक शख्स के साथ विदेश चली गईं. हालांकि, यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हुई. शशिकला ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'जिस शख्स के साथ मैं विदेश गई, उसने मुझे काफी टॉर्चर किया, जिसके बाद मैं किसी तरह इंडिया लौट पाई. हालांकि, भारत आने के बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गई. वह पागलों की तरह सड़कों पर घूमती थीं और फुटपाथ पर सोती थीं. इसके बाद वह कोलकाता चली गईं और नौ साल तक मदर टेरेसा के साथ रहीं. 4 अप्रैल 2021 के दिन उनका निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें: Bholaa Box Office Collection: पहले मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘भोला’, पांचवें दिन इतना किया कलेक्शन