Guess Who: बॉलीवुड में कई मशहूर और खूबसूरत हसीनाएं हुई हैं. कई एक्ट्रेसेस ने अपनी दमदार अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज किया. आज हम भी आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. यह एक्ट्रेस एक अमीर घराने से ताल्लुक रखती थीं. लेकिन बाद में जब इसके पिता का बिजनेस ठप पड़ा तो इसे लोगों के घरों में झाड़ू पोछा तक करना पड़ा.


एक्ट्रेस कभी फुटपाथ पर सो जाया करती थीं. कई दिनों तक वे भूखी भी रही. हलांकि बॉलीवुड में वे बड़ी एक्ट्रेस बनने में सफल रही. उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. ज्यादातर फिल्मों में उन्हें सपोर्टिंग रोल में देखा गया. कई फिल्मों में वे दादी और नानी के किरदारों में भी देखने को मिली. आइए आज आपको गुजरे दौर की एक्ट्रेस शशिकला की स्ट्रगलिंग स्टोरी से रुबरु कराते हैं.


ऐशो आराम में बीता बचपन




 


शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था. उनका पूरा नाम शशिकला जवालकर था. एक्ट्रेस का बचपन काफी ऐशो आराम में बीता था. क्योंकि उनके पिता अनंतराव जवालकर एक दौलतमंद बिजनेसमैन थे. उनका कपड़ों का व्यापार था. लेकिन बाद में उनके घर के हालात बदल गए थे. क्योंकि पिता का बिजनेस ठप पड़ गया था. 


दिवालिया हो गए थे शशिकला के पिता


एक समय ऐसा भी आया जब शशिकला के पिता को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. वे दिवालिया तक हो गए थे. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनका भाई लंदन में पढ़ाई करता था. पिता सारे पैसे भाई को भेज दिया करते थे. इस वजह से उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी. बताया जाता है कि जब शशिकला के भाई की नौकरी लगी तो वे अपने पिता के एहसान को भूल गए.




यह बात सच है कि शशिकला का बचपन ऐशो आराम में गुजरा. लेकिन बचपन में ही उन्हें काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा. पिता का बिजनेस बंद होने के बाद एक्ट्रेस लोगों के घरों में झाड़ू पोछा तक करने को मजबूर हुईं. इस दौरान कई दिनों तक उन्हें खाना भी नहीं नहीं नसीब होता था. लेकिन एक्ट्रेस नूरजहां से मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी ने करवट ली.


'जीनत' में किया चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में काम


साल 1945 में रिलीज हुई फिल्म 'जीनत' में नूरजहां की सिफारिश पर शशिकला को एक छोटा सा रोल दे दिया गया था. इस फिल्म में काम करने के लिए तब एक्ट्रेस को 25 रुपये फीस मिली थी. इसके बाद उन्होंने अपने करियर में 'आरजू', 'सरकार', 'सबसे बड़ा रुपइया', 'जुगनू', 'डोली', 'भोली' और 'राज रानी' सहित कई फिल्मों में काम किया. 


88 साल की उम्र में हुआ निधन


बता दें कि शशिकला अब इस दुनिया में नहीं है. उनका 88 साल की उम्र में 4 अप्रैल 2021 को मुंबई में निधन हो गया था. 


यह भी पढ़ें: 21 साल की शादी टूटी, अब 14 साल छोटी लड़की को डेट कर रहा ये एक्टर, बिन शादी बन चुका है दो बेटों का पिता