बेटी सोनाक्षी की एक्टिंग से फिर हैरान रह गए पापा शत्रुघ्न सिन्हा, फिल्म देख कही ये बात
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "नई दिल्ली के मशहूर चाणक्य टॉकीज में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' देखी. योग्य माता-पिता पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा की योग्य बेटी."
![बेटी सोनाक्षी की एक्टिंग से फिर हैरान रह गए पापा शत्रुघ्न सिन्हा, फिल्म देख कही ये बात Shatrughan sinha amazed with Sonakshi sinha’s performance in happy phirr bhag jayegi बेटी सोनाक्षी की एक्टिंग से फिर हैरान रह गए पापा शत्रुघ्न सिन्हा, फिल्म देख कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/31162910/sonakshi.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि 'अकीरा' और 'लुटेरा' के बाद उन्होंने अपने स्वाभाविक कौशल से फिर सभी को प्रभावित किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "नई दिल्ली के मशहूर चाणक्य टॉकीज में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' देखी. योग्य माता-पिता पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा की योग्य बेटी." उन्होंने ट्वीट किया, "लुटेरा' और 'अकीरा' में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट प्रस्तुति के बाद, हमें स्वाभाविक कौशल और कॉमिक टाइमिंग से फिर हैरान किया है. शानदार."
Watched our @sonakshisinha film, #HappyPhirrBhagJayegi, at the iconic Chanakya, New Delhi. A worthy daughter of worthy parents Poonam Sinha & @ShatrughanSinha . After remarkable & outstanding performances in 'Lootera' & 'Akira', she amazes us yet again with her spontaneous craft
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 31, 2018
72 साल के अभिनेता ने जिम्मी शेरगिल, पीयूष मिश्रा, जस्सी गिल, डायना पेंटी और अली फजल की भी सराहाना की.
& comic timings. Kudos! director @mudassar_as_is . Dashing @jimmyshergill needs no introduction & a special mention of great @PiyushMishra - Excellent! Promising Punjabi actor, singer @jassi1gill, charming @DianaPenty & handsome @alifazal9 - all the cast deserve credit for
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 31, 2018
मुदस्सर अजीज की 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' साल 2016 की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल है. फिल्म के लिए समीक्षकों ने भी सोनाक्षी की तारीफ की है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)