एक एक्ट्रेस की वजह से अमिताभ संग हुई थी शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई! दिगग्ज अभिनेता ने 20 साल तक नहीं की थी अभिनेत्री से बात
Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन संग अपनी फाइट को लेकर बात की थी. साथ ही बताया था कि एक एक्ट्रेस की वजह से बिग बी संग उनके रिशते में दरार आई थी.

Shatrughan Sinha On Fight With Amitabh Bachchan: 1970 के दशक में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा का सिल्वर स्क्रीन पर दबदबा था. इन दोनों सुपरस्टार्स ने साथ काला पत्थर से लेकर नसीब तक कई फिल्में की थीं. हालांकि, उनके बीच एक गलतफहमी पैदा हो गई थी जिसके कारण इस आइकॉनिक जोड़ी ने एक दूसरे से बात करना तक बंद कर दिया था. वहीं 2016 में पब्लिश्ड अपने मेमोयर एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी में, दिग्गज अभिनेता ने बिग बी के साथ अपनी लड़ाई पर बात की थी और इनडायरेक्टरली उनके बीच दरार पैदा करने के लिए एक एक्ट्रेस को जिम्मेदार ठहराया था.
अमिताभ संग क्यों हुई थी शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई?
कालीचरण एक्टर ने लिखा था, "काला पत्थर के दौरान, एक हिरोइन जो उनके साथ बहुत फ्रेंडली बिहेव करने के लिए जानी जाती थी, उनसे मिलने आती थीं. वह दोस्ताना के दौरान भी आती थीं, लेकिन एक बार भी वह उसे बाहर नहीं लाते थे और हममें से किसी से उसको इंट्रोड्यूस भी नहीं कराते थे. शोबिज़ में, हर कोई जानता था कि कौन किससे मिलने जा रहा है. मीडिया को तुरंत पता चल जाएगा कि क्या रीना (रॉय) मेरे मेकअप रूम में है. ऐसी चीजें हमारी दुनिया में कभी नहीं छिप सकतीं." शत्रुघ्न सिन्हा के इस खुलासे के बाद हर कोई इसे रेखा से जोड़ने लगा था.
रेखा के साथ 20 साल तक नहीं की थी शत्रुघ्न सिन्हा ने बात
2024 में ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में, शत्रुघ्न सिन्हा ने रेखा के साथ अपने शीत युद्ध के बारे में बात की थी और कहा था कि उन्होंने दो दशकों से ज्यादा समय तक उनसे बात नहीं की. उन्होंने कहा, "किसी मूर्खतापूर्ण मुद्दे पर हमारे बीच मतभेद हो गए थे. उसके बाद हमने बीस साल से ज्यादा समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की. मैंने उनके बारे में कटाक्ष किया था. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. रेखा को क्रेडिट देना चाहिए कि उन्होंने कभी जवाबी कार्रवाई नहीं की. वह बहुत बड़े दिल वाली उदार महिला हैं."
पूनम सिन्हा ने रेखा और शत्रुघ्न के बीच कराई थी फिर से सुलह
दिग्गज अभिनेता ने ये भी खुलासा किया था कि उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने ही उन्हें रेखा के साथ अपने रिश्ते में सामंजस्य बैठाने में मदद की थी. उसी इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बताया, "वह कोई और नहीं बल्कि मेरी अर्धांगिनी श्रीमती पूनम सिन्हा थीं. आप देखिए, रेखा और वह करीबी दोस्त थीं और रेखा के साथ मेरा तथाकथित शीत युद्ध रेखा के साथ मेरी पत्नी की दोस्ती में मुश्किलें पैदा कर रहा था, उसने अपने स्वार्थ के लिए हमारे साथ समझौता किया, और मैं खुशी-खुशी जो बीत गया उसे बीते जाने के लिए तैयार हो गया."
ये भी पढ़ें:-Badass Ravi Kumar BO Collection Day 3: ओपनिंग वीकेंड पर घटी 'बैडएस रवि कुमार’ की कमाई, तीन दिन में इतना किया कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

