Shatrughan Sinha On Boycott Bollywood: 'ट्रोलिंग आर्मी बैठाई गई है ताकि वो...' शत्रुघ्न सिन्हा ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड पर दिया बड़ा बयान
Shatrughan Sinha On Boycott Bollywood: सोशल मीडिया पर फिल्मों को पिछले कुछ समय से ट्रोल किया जा रहा है. कभी-कभी बॉयकॉट मुहिम छिड़ जाती है. अब इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Shatrughan Sinha On Boycott Bollywood: बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशयन शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं. पिछले कुछ समय से कई बॉलीवुड फिल्मों का किसी ना किसी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट किया जा रहा है. ताजा उदाहरण शाहरुख खान की फिल्म पठान को ही ले लीजिए. बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग को जमकर विवाद हुआ था . अब सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है.
आज के दिनों में बहुत पावरफुल हुआ है सोशल मीडिया
आज तक के साथ बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'आजकल सोशल मीडिया बहुत पावरफुल हो गया है. दुर्भाग्यवश, बाकी मीडिया रंग नहीं ला रही हैं, खासकर कोरोना के बाद. कोरोना के बाद जो स्पेस बना है, उसकी वजह से सोशल मीडिया मजबूत हो गया है. और ऐसे हो भी क्यों नहीं? सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी आवाज की ताकत को जान चुका है'.
फिल्में हो जाती हैं ट्रोल आर्मी का शिकार
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, 'कुछ लोग उल्टा-सुल्टा लिखते हैं और उनको ना कोई जान सकता है और ना ही उन्हें कोई रोक सकता है. सोशल मीडिया पर ट्रोल आर्मी बैठाई गई कि इनके खिलाफ कुछ प्रचार करो. उसका कई बार हम या फिर हमारे लोग या फिर हमारी फिल्में शिकार हो जाती हैं'.
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' चढ़ गई भेंट
मालूम हो कि पिछले साल 'पठान' हीं नहीं बल्कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार हुई थी. इस मूवी की ऐसी हालत हुई थी कि बॉक्स ऑफिस पर ये 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं कर पाई. इसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर ने काम किया था. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉयकॉट के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस मूवी ने दुनियाभर में 988 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा भारत में 'पठान' 511 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.