Shatrughan Sinha On Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के दौरान दिग्गज एक्टर और पॉलीटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा की नाराजगी की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था. कहा गया कि शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी से खुश नहीं है. हालांकि बेटी की शादी में शमिल होकर जब उन्होंने बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया तो तमाम तरह की अफवाहों पर ब्रेक लग गया.


शत्रुघ्न सिन्हा ने उस दौरान कई इंटरव्यू दिए थे जिसमें वे बेटी के सपोर्ट में खड़े हुए नजर आए थे. वहीं अब जहीर और सोनाक्षी की शादी के कई दिनों बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर से इस मुद्दे पर बात की है. उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अगर मैं मेरी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा तो कौन होगा.


मैं नहीं तो बेटी के साथ कौन खड़ा होगा?






शत्रुघ्न सिन्हा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर वेटरन एक्टर ने कहा कि, 'यह शादी का मामला है... दूसरी बात, अगर बच्चों की शादी हुई है, तो यह गैरकानूनी और असंवैधानिक नहीं है. उन्होंने इसे अपनी इच्छाओं और हमारे आशीर्वाद से किया है. इसलिए मैं इसकी सराहना करता हूं. अगर मैं नहीं करूंगा तो मेरी बेटी के साथ कौन खड़ा होगा 'तो... मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैं, उनकी शादी का जश्न मनाने के लिए शामिल हुए. यह उनकी खुशी के बारे में है.'


मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं


शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी के फैसले का सपोर्ट करते हुए इस पर खुशी जताई. एक्टर ने आगे कहा कि, 'माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहेंगे और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं. मैं उन्हें एक-दूसरे के लिए बना कहता हूं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं.'


सोनाक्षी-जहीर ने की थी सिविल मैरिज


सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक दूसरे को सात साल तक डेट करने के बाद इसी साल 23 जून को शादी रचा ली थी. ये शादी न ही हिंदू धर्म के अनुसार हुई और न ही इस्लाम के अनुसार. सोनाक्षी और जहीर ने अपनी फैमिली और करीबी लोगों के बीच एक्ट्रेस के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर सिविल मैरिज की थी.


यह भी पढ़ें: Pirates Of The Caribbean 6: कौन बन सकता है अगला जैक स्पैरो? जॉनी डेप को रिप्लेस कर सकता है इन 3 एक्टर्स में से कोई एक