Sonakshi Zaheer Wedding: सोनाक्षी-जहीर की शादी पर आया पापा शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन, बोले- 'भगवान उनकी जोड़ी...'
Shatrughan Sinha on Sonakshi Zaheer Wedding: 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी रजिस्टर्ड की. इस मौके पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मीडिया से बातचीत की.

Shatrughan Sinha on Sonakshi Zaheer Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने आज अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है. सोनाक्षी और जहीर ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है. शादी रजिस्टर्ड करने के समय सोनाक्षी का परिवार और जहीर का परिवार वहां शामिल रहा. इनके अलावा कुछ करीबी लोग भी इसके गवाह बने.
सोनाक्षी और जहीर के रजिस्टर्ड मैरिज के समय शत्रुघ्न सिन्हा खुश नजर आ रहे थे. बाद में उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने नये जोड़े को हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद भी दिया.
View this post on Instagram
सोनाक्षी जहीर की शादी पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा?
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा आज शादी के बंधन में बंध गई हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'हर पिता इस पल का इंतजार करता है और जब उसकी बेटी को उसके चुने हुए इंसान को सौंप दिया जाता है. मेरी बेटी जहीर के साथ सबसे ज्यादा खुश है ये मेरे लिए अहम बात है और भगवान उनकी जोड़ी को सलामत रखे.'
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड 23 जून की शाम हुई. मुंबई के बांद्रा में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों के परिजनों और कुछ खास दोस्तों के बीच सोनाक्षी-जहीर ने सिविल मैरिज यानी 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी दर्ज कराई है. अब मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

