विक्रांत मैसी के फिल्मों से लंबा ब्रेक लेने के फैसले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया रिएक्ट, बोले-'आजकल के बच्चे ज्यादा...'
Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने एक पोस्ट की थी जिससे लोगों को लगा कि वे रिटायर हो रहे हैं. बाद में उन्होंने क्लियर किया कि वे ब्रेक ले रहे हैं . अब शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर रिएक्शन दिया है.
Shatrughan Sinha On Vikrant Massey Break: विक्रांत मैसी ने सोमवार को एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा करके अपने फैंस और नेटिज़न्स को झटका दिया था. पहले तो फैंस को लगा कि उन्होंने फिल्मों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. लेकिन फिर एक दिन बाद, विक्रांत ने क्लियर किया कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं, बल्कि एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं क्योंकि वह 'थके हुए' हैं. वहीं अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने विक्रांत के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है.
विक्रांत के लंबा ब्रेक लेने के फैसले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया रिएक्ट
बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट एक्टर द्वारा क्लियरिफिकेशन जारी करने के तुरंत बाद, शत्रुघ्न ने विक्रांत मैसी के फैसले पर अपना रिएक्शन दिया. ज़ूम से बात करते हुए, शत्रुघ्न ने तीन शिफ्टों के बीच बैलेंस बनाने के अपने संघर्ष और इंडस्ट्री में बने रहने के लिए की गई लगातार कड़ी मेहनत को याद किया. शत्रुघ्न ने कहा कि वह स्टूडियो के बीच दौड़ते रहते थे. उन्होंने कहा, कभी-कभी मैं भूल जाता था कि मैं किस फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं."
कालीचरण अभिनेता ने अपने करियर को पॉज करने के विक्रांत के फैसले की सराहना की. सिन्हा ने कहा, “आज कल बच्चे ज्यादा समझदार हैं.” वे जानते हैं कि कहां रुकना है और कब दोबारा शुरू करना है. उन में असुरक्षा नहीं है (वे असुरक्षित नहीं हैं). हमने सोचा, दृष्टि से ओझल, मन से ओझल”
आदित्य निंबालकर ने विक्रांत के फैसले का किया सपोर्ट
न केवल शत्रुघ्न सिन्हा, बल्कि फिल्म निर्माता आदित्य निंबालकर, जिन्होंने विक्रांत की सेक्टर 36 का निर्देशन किया था, ने भी उनके फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “एक ऐसे दिन और उम्र में जहां हर कोई बॉक्स ऑफिस नंबर, व्यूज और ट्रेंड का पीछा कर रहा है. अगर उसने छुट्टी लेने, अपने परिवार के साथ समय बिताने और खुद को रिचार्ज करने का फैसला किया है, तो सारी पावर उसके पास है, और जब भी वह अच्छा और तैयार होगा, मुझे यकीन है कि वह री-स्टार्ट करने के लिए तैयार होगा. ”
विक्रांत ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा था?
विक्रांत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था, "हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल अभूतपूर्व रहे हैं. मैं आपके इनक्रेडिबल सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू. हर चीज़ के लिए हमेशा ऋणी.''
View this post on Instagram
वहीं एक दिन बाद विक्रांत ने न्यूज18 को दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, ''मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. बस थक गया था. एक लंबे ब्रेक की जरूरत है. घर की याद और हेल्थ भी प्रभावित हो रही हैं. लोगों ने इसे गलत पढ़ा,''