Shatrughan Sinha On His Scar: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में अपने चेहरे पर चोट के निशान की कहानी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यह निशान बचपन में हुए एक हादसे का है. शत्रुघ्न सिन्हा ने चैट शो 'द इनविंसिबल्स' में इसका खुलासा किया. बता दें कि इस शो को अरबाज खान होस्ट कर रहे हैं.
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "बचपन में मैं बहुत शरारती था. एक दिन, मैंने अपने चाचा को अपना चेहरा शेव करते देखा. फिर उनकी नकल करने के लिए, जब मैं बच्चा था, तो मैंने भी अपने चेहरे पर उस्तरा चला लिया." उन्होंने आगे कहा, "पहले मेरे चाचा की बेटी ने कोशिश की, उसने अपना गाल काट लिया और रोने लगी. फिर मैंने उससे कहा, 'तुमको नहीं आता है, मैं तुम्हें दिखाता हूं कैसे करते हैं. फिर मैंने अपना ही गाल काटने के लिए आगे बढ़ गया."
शत्रुघ्न सिन्हा ने पहली बार इंडस्ट्री में प्रवेश करने पर प्लास्टिक सर्जरी पर विचार किया क्योंकि वह अपने लुक्स को लेकर इतने कॉन्शियस थे. लेकिन केवल देव आनंद ही उन्हें इसके साथ आगे बढ़ने के पक्ष में थे. उन्होंने बताआ "उन दिनों, जब मैं एक स्ट्रगलर था, मैं देव आनंद से बहुत मिलता था. उन्होंने मुझे निशान ठीक करने से मना किया, और मुझे बताया कि उनके दांतों के बीच भी गैप है, और यह फैशन बन गया है ... मैं निशान को लेकर बहुत शर्मिंदा महसूस करता था. मैं सोचता था, 'कटी-फटी शकल लेके आ रहा हूं फिल्मों में, कैसे अपनी जगह बनाऊंगा'.
उन्होंने अंततः विलेन कैरेक्टर्स और सपोर्टिंग रोल्स से शुरुआत की और फिर मेन लीड में अपनी जगह बना ली. 'काला पत्थर', 'दोस्ताना', 'युद्ध' और कई अन्य फिल्में सिन्हा की सक्सेसफुल फिल्मों में से हैं. जावेद अख्तर, हेलन और सलीम खान सहित इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार पहले ही चैट शो में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- पिता Rishi Kapoor को याद कर इमोशनल हुए Ranbir Kapoor, कहा- 'जब आप पेरेंट्स में से एक को खो देते हैं...'