Shatrughan Sinha On Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी 23 जून को संपन्न हुई. हालांकि अलग-अलग धर्मों से होने के कारण दोनों की शादी आसान नहीं थी. लेकिन दोनों अपने फैसले पर डटे रहे. जहीर और सोनाक्षी ने आखिरकार अपने प्यारभरे रिश्ते को शादी करके नया नाम दे दिया है.


सोनाक्षी द्वारा मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने से लोगों में आक्रोश भी देखा गया. लोगों ने इस शादी का विरोध भी किया और आलोचना भी की. इसमें लोगों ने सोनाक्षी के पिता और मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को भी घेरा. हालांकि अब लोगों की ट्रोलिंग पर और बेटी की शादी को 'लव जिहाद' का नाम देने वालों पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.


शत्रुघ्न बोले- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना


शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी का विरोध करने वाले और गलत कमेंट्स करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है. एक्टर ने सोनाक्षी और जहीर की शादी के बाद टाइम्स नाउ को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान दिग्गज एक्टर ने कहा, ''आनंद बख्शी साहब ने ऐसे प्रोफेशनल विरोध करने वालों के बारे में लिखा है, 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. इसमें मैं जोड़ना चाहूंगा, 'कहने वाले अगर बेकार, बेकार-काज के हो तो कहना ही काम बन जाता है.'' उन्होंने आगे कहा कि, ''मेरी बेटी ने कुछ भी गैरकानूनी या असंवैधानिक नहीं किया है.''






इसके आगे एक्टर ने बताया कि, ''शादी दो लोगों के बीच एक बहुत ही पर्सनल डिसीजन है. किसी को भी इसमें दखल देने या कमेंट करने का अधिकार नहीं है. मैं सभी विरोध करने वालों से कहता हूं- जाओ, जीवन जीओ. अपने जीवन में कुछ उपयोगी करो और कुछ नहीं कहना (मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है).''


सोनाक्षी के खिलाफ लगे पोस्टर- बिहार में एंट्री न करने की मिली धमकी


शादी के ठीक बाद बिहार में सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा का विरोध किया गया. सोनाक्षी और उनके पिता के खिलाफ पोस्टर लगाकर बिहार में 'हिंदू शिव भवानी सेना' ने अपना विरोध जताया. पोस्टर में लिखा था कि यह शादी 'लव जिहाद' को बढ़ावा है और देश को इस्लामीकरण करने की साजिश है. इसके अलावा पोस्टर में यह भी लिखा था कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी को बिहार में घुसने नहीं देंगे.


बिहार से है शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी का संबंध






बता दें कि बिहार से सिन्हा परिवार का गहरा नाता है. शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म बिहार में ही हुआ है. वे बिहार में ही पले बढे हैं. इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा के तीनों बच्चों बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दोनों बेटे लव सिन्हा एवं कुश सिन्हा का जन्म भी बिहार की राजधानी पटना में हुआ.


सोनाक्षी जहीर ने शादी के बाद शेयर की तस्वीरें


सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि, ''आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को देखा था और इसे बनाए रखने का फैसला किया था. आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत में गाइड किया है... इस क्षण तक पहुंचाया है...जहां हमारे दोनों परिवारों और देवताओं के आशीर्वाद से...अब हम पति और पत्नी हैं. यहां अब से लेकर हमेशा तक एक-दूसरे के साथ प्यार, आशा और सभी खूबसूरत चीजें हैं. सोनाक्षी-जहीर 23.06.2024 .''


 यह भी पढ़ें: Karisma Kapoor Birthday: 16 की उम्र में डेब्यू, एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई, 90 के दशक में बॉलीवुड पर किया एकतरफा राज