ट्रेन में रोती हुई लड़की पर दिल हार बैठे थे शत्रुघ्न सिन्हा, सास थी रिश्ते के खिलाफ, फिर कैसे बनी बात, फिल्मी है लव स्टोरी
Shatrughan Sinha And Poonam Sinha Love Story: शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. दोनों पहली बार ट्रेन में मिले थे. लेकिन शत्रुघ्न को पहले पूनम की मां ने रिजेक्ट कर दिया था.
![ट्रेन में रोती हुई लड़की पर दिल हार बैठे थे शत्रुघ्न सिन्हा, सास थी रिश्ते के खिलाफ, फिर कैसे बनी बात, फिल्मी है लव स्टोरी shatrughan sinha revealed his love story with poonam sinha says we met in train mother in law against relation ट्रेन में रोती हुई लड़की पर दिल हार बैठे थे शत्रुघ्न सिन्हा, सास थी रिश्ते के खिलाफ, फिर कैसे बनी बात, फिल्मी है लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/d42ba55781b42d4a81a3864e42d14a5a1718887128839920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shatrughan Sinha And Poonam Sinha Love Story: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी एक्टर जहीर इकबाल से हो रही है. पहले खबरें थी कि शत्रुघ्न इस शादी से नाराज है और अटकलें थी कि बेटी की शादी में वे शामिल नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे अपनी बेटी के शादी में शामिल होंगे.
जब सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरें आई थी तब शत्रुघ्न ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें तो यह जानकारी मीडिया से मिली है. वहीं बाद में उन्होंने कहा था कि, वे अपनी बेटी की शादी में शामिल होंगे. मेरी एक ही तो बेटी है. हालांकि क्या आप जानते है कि शत्रुघ्न सिन्हा की शादी कैसे हुई थी. उनकी पूनम सिन्हा के साथ लव स्टोरी कैसी थी. आइए आज शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
पहली बार ट्रेन में मिले थे शत्रुघ्न-पूनम
View this post on Instagram
शत्रुघ्न सिन्हा एक बार ट्रेन में सफर कर रहे थे. वे घर से पहली बार बाहर मुंबई जा रहे थे. उन्होंने सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल में अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया था. एक्टर ने बताया था कि वे सोच रहे थे कि घर से दूर कैसे रहेंगे. हॉस्टल में गुजारा कैसे करेंगे. ये सोचकर वे रोने लगे थे.
वहीं उसी ट्रेन में अपनी मां के साथ पूनम भी थीं. वे किसी शादी में जा रही थीं. एक्टर ने बताया था कि किसी बात पर पूनम को उनकी मां ने डांट दिया था और वे भी रोने लगीं. पहली ही नजर में शत्रुघ्न रोती हुई लड़की पर दिल हार बैठे थे. तब शत्रुघ्न ने एक मैगजीन पर लिखा -‘इतनी सुंदर लड़की रोते हुए अच्छी नहीं लगती’ और उसे पूनम को दे दिया. लेकिन गुस्से में पूनम ने मैगजीन फेंक दी थी.
मिस यंग इंडिया रह चुकी हैं पूनम
View this post on Instagram
बता दें कि पूनम अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रही हैं. वे बतौर एक्ट्रेस भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं. जबकि वे मिस यंग इंडिया रह चुकी हैं. पूनम और शत्रुघ्न की बॉलीवुड में लगभग साथ में शुरुआत हुई थी. इसी बीच दोनों वापस से मिले और दोस्त बन गए. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे.
पूनम की मां को मंजूर नहीं था रिश्ता
शत्रुघ्न और पूनम का रिश्ता पूनम की मां को मंजूर नहीं था. क्योंकि पूनम का रंग बहुत फेयर था. जबकि शत्रुघ्न का स्किन कलर डार्क था. शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडियन आइडल पर इसे लेकर भी बात की थी. एक्टर ने बताया था कि मुझे सासू मां ने रिजेक्ट कर दिया था. तब मैं लगभग-लगभग स्टार बन चुका था. मेरा नाम हो चुका था फिर भी पूनम की मां ने रिजेक्ट कर दिया.
सास ने शत्रुघ्न से कहा था कि मेरी बेटी इतनी सुंदर दिखती हैं. मिस इंडिया हैं. दूध की धुली हैं. कभी सोचा है अगर दोनों को खड़ा करके कलर फोटो भी खीचेंगे तो ब्लैक एन्ड व्हाइट का इफेक्ट आएगा. मेरी खुशकिस्मती रही कि बाद में सासू मां मान गई थीं.
1980 में हुई थी शादी
पूनम की मां की मंजूरी मिलने के बाद पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा ने साल 1980 में शादी रचा ली थी. शादी के बाद दोनों दो बेटे लव सिन्हा और कुश सिन्हा जबकि एक बेटी सोनाक्षी सिन्हा के माता-पिता बने.
यह भी पढ़ें: 'रात भर शराब-सिगरेट पीएंगे तो शक्ल पर तो आ ही जाएगा', अनिल कपूर ने किसके लिए कही ऐसी बात?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)