मुंबई: जानी-मानी थियेटर और फिल्म अभिनेत्री, लेखिका और शबाना आज़मी की मां शौकत आज़मी का आज मुंबई में जुहू स्थित घर में निधन हो गया. वो 91 साल की थीं. शौकत आजमी का शव शनिवार को उनके घर 'जानकी कुटीर' से दोपहर 3 बजे दफनाने के लिए अंधेरी के चार बंगला सुन्नी कब्रिस्तान ले जाया जाएगा.
शबाना आज़मी के एक बेहद करीबी सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि लम्बे समय से बीमार चल रहीं शौकत आज़मी को मुंबई के जुहू स्थित उनके घर पर आज शाम 5 बजे हार्ट अटैक आया और वहीं उनकी मौत हो गई. ख़बर है जिस वक्त शौकत आज़मी का निधन हुआ, उस वक्त शबाना आज़मी खुद उनके पास मौजूद थीं.
उल्लेखनीय है कि शौकत आज़मी एक लम्बे समय तक अपने पति कैफी आज़मी के साथ इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन (IPTA) और प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन से जुड़ी रहीं. अपने जमाने में प्रगतिशील विचारों को बढ़ावा देने वाले कई नाटकों में काम किया. गौरतलब है कि शौकत आज़मी ने कैफी के साथ मिलकर अपने यादों के सफ़र से संबंधित किताब भी लिखी थी, जिसका नाम है - 'कैफी ऐंड आई'.
शौकत आज़मी अपनी बेटी शबाना आज़मी और एक बेटे बाबा आज़मी को पीछे छोड़ गईं हैं. उनके शायर और लेखक पति कैफी आज़मी का पहले ही इंतकाल हो चुका है.
अगर शौकत की मशहूर फिल्मों की बात करतें तो उनमें गर्म हवा (1974), उमराव जान (1981), बाजार (1982), सलाम बॉम्बे (1988) और साथिया (2002) का नाम लिया जा सकता है.