शीजान खान को आई तुनिषा शर्मा की याद, शेयर की रोमांटिक फोटोज, कहा- 'सब ठीक हो जाएगा'
Sheezan Khan Post: शीजान खान को एक बार फिर तुनिषा शर्मा की याद आई है. उन्होंने तुनिषा के साथ सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं.
![शीजान खान को आई तुनिषा शर्मा की याद, शेयर की रोमांटिक फोटोज, कहा- 'सब ठीक हो जाएगा' sheezan khan shares romantic photos with tunisha sharma as Ali Baba completed 2 years says everything gonna be alright शीजान खान को आई तुनिषा शर्मा की याद, शेयर की रोमांटिक फोटोज, कहा- 'सब ठीक हो जाएगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/f69cb8e7b7cf2e336da0b77c5f52d78f1724317801689355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sheezan Khan Romantic Photos: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की डेथ के बाद से हर कोई चौंक गया था. तुनिषा ने शीजान खान के साथ टीवी शो अली बाबा में काम किया था. इस शो की शुरुआत शीजान और तुनिषा की जोड़ी से हुई थी. इस शो को आज दो साल पूरे हो गए हैं. शो के दो साल पूरे होने पर शीजान ने तुनिषा को याद किया है. उन्होंने तुनिषा के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ ही एक इमोशनल नोट लिखा है जो वायरल हो रहा है.
शीजान ने अली बाबा के सेट से ढेर सारी फोटोज शेयर की है जिसमें उनकी तुनिषा के साथ रोमांटिक फोटोज भी हैं. वो फोटोज में उनका हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल नजर आ रही है.
शीजान ने लिखा इमोशनल नोट
शीजान ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मैं तुमसे वादा करता हूं कि सब ठीक हो जाएगा. तुम्हारे सिर पर बैठे शैतान, लकड़बग्घे छोटे हो जाएंगे और तुम बड़े हो जाओगे. मुश्किल दिन आएंगे लेकिन वो बीत जाएंगे, मैं वादा करता हूं. मुश्किल समय आएगा और तुम हार मान लेना चाहोगे. प्लीज ऐसा मत करो. लड़ो, जोर लगाओ, जारी रखो. क्योंकि सब ठीक हो जाएगा. मैं तुमसे वादा करता हूं.
View this post on Instagram
शीजान खान ने ये पोस्ट तुनिषा शर्मा की मौत के 1.5 साल बाद शेयर किया है. तुनिषा दिसंबर 2022 में अपने शो अली बाबा के मेकअप रूम में लटकी हुई पाई गई थीं. तुनिषा की मौत के केस में शीजान खान को अरेस्ट किया गया था. तुनिषा की मां ने शीजान पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. तुनिषा की मौत से 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था. शीजान को मार्च 2023 में बेल मिल गई थी. शीजान अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Chiranjeevi Birthday: जूनियर NTR से पुष्पाराज तक, मेगास्टार चिरंजीवी को इन सेलेब्स ने विश किया बर्थडे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)