Boycott Bollywood Trend: 'बॉलीवुड कभी खत्म नहीं हो सकता', बॉयकाट ट्रेंड पर बोलीं शेफाली शाह
Shefali Shah On Boycott Bollywood Trend: पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड को बॉयकाट करने की आवाज ने जोर शोर से उठ रही है. बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को इसका खामियाजा भी उठाना पड़ा है.
Shefali Shah On Boycott Bollywood Trend: पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड को बायकॉट करने की आवाज ने जोर शोर से उठ रही है. बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को इसका खामियाजा भी उठाना पड़ा है. आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स', अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' और विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' को इसी ट्रेंड के कारण बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी है. आए दिन बायकॉट बॉलीवुड ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा होता है. लेकिन अदाकारा शेफाली शाह को लगता है कि ये सब बस कुछ वक्त की बात है ये ट्रेंड ज्यादा वक्त तक नहीं टिकेगा.
हालही में इंडिया टूडे को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान शेफाली से जब पूछा गया कि बॉलीवुड खत्म हो रहा है तो शेफाली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी हो सकता है. क्रिकेट की तरह फिल्में भी हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं. ये खत्म नहीं हो सकती. लोगों की अपनी राय होती है विचार होते हैं लेकिन अभी भी हमें बहुत सारा प्यार और सराहना मिल रही है. मुझे लगता है इसे अपना कर कहना चाहिए 'हमने कोशिश की' और आगे बढ़ना चाहिए.
गौरतलब है हाल ही में रिलीज नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म डार्लिंग्स में एक्ट्रेस शेफाली शाह नजर आई थी. इस डार्क कॉमेडी फिल्म में शेफाली ने आलिया भट्ट की मां का किरदार निभाया है जो अपनी बेटी को पति के आत्याचारों से लड़ने के लिए प्रेरित करते-करते अपराध के रास्ते पर धकेल देती हैं.
जसमीत रीन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट, विजय वर्मा, शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू मुख्य किरदार में हैं. वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. ये सीजन 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
ये भी पढ़े-
Sonali Phogat Last Post: सोनाली फोगाट का अंतिम वीडियो आया सामने, कल रात शेयर किया था पोस्ट