Darlings: आलिया भट्ट की इस फिल्म में शेफाली शाह खुद से छोटे एक्टर को करती दिखीं किस, अब बताई वजह
Shefali Shah's Kissing Scene In Darlings: फिल्म डार्लिंग्स में शेफाली शाह और एक यंग एक्टर के बीच दिखाए किसिंग सीन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. इस सीन को लेकर अब खुद अभिनेत्री ने एक बयान दिया है.
Shefali Shah reveals her kiss in 'Darlings' was 'unexpected: बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली शेफाली शाह (Shefali Shah) को भला कौन नहीं जानता? उन्होंने ‘दिल धड़कने दो’, ‘जूस’ नेटफ्लिक्स शो ‘दिल्ली क्राइम’ में स्टीरियोटाइप को तोड़ने वाले रोल अदा किए हैं. उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा खूब सहारा गया है. इस बार भी फिल्म डार्लिंग्स में उनकी परफॉर्मेंस को खूब वाहवाही मिल रही है.
आलिया भट्ट की फिल्म 'डॉर्लिंग्स' (Darlings) को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और आलिया भट्ट लीड रोल में है. फिल्म में शेफाली ने आलिया की मां का दमदार रोल अदा किया है. यूं तो फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो बाद में दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना. इन्हीं में से एक है फिल्म में शेफाली शाह के किरदार शमशु और यंग एक्टर के रोल में दिखे जुल्फी उर्फी रोशन मैथ्यू से जुड़ा किसिंग सीन. फिल्म में जब शेफाली और आलिया (Alia Bhatt) अपने घर से पुलिस के साथ बाहर जा रही होती हैं तभी शमशु और जुल्फी के बीच एक किसिंग सीन दिखाया जाता है.
इसी को लेकर कई लोगों ने चर्चा की है कि किस तरह से एक बड़ी उम्र की महिला और एक युवा पुरुष के बीच यह सीन फिल्माया गया. इसके बारे में बात करते हुए शेफाली बताती हैं कि, फिल्म में जुल्फी को पुलिस के आगे कुछ न कहने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका था. हालांकि, शेफाली के मुताबिक, 'स्क्रिप्ट में अपने इस सीन के बारे में पढ़कर वह खुद भी थोड़ा हैरान हुई थीं, लेकिन जब इसे फिल्माया गया तो यह काफी अच्छे ढंग से हुआ'.
चॉल में रहने वालों से रोजाना मिलती थीं शेफाली
फिल्म में दिखाया गया है कि शेफाली उसी चॉल में रहती हैं, जहां उनकी बेटी बदरू यानी आलिया अपने पति के साथ एक घर लेकर रह रही होती हैं. फिल्म निर्देशक जसमीत के रीन ने बताया कि, 'शेफाली अपने रोल की वजह से चॉल में रहने वाले लोगों से मिलती थी ताकि अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से डल सके. मालूम हो कि, डार्लिंग्स में रोशन मैथ्यू, राजेश शर्मा और किरण कर्माकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज हुई थी. आलिया ने इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है.
संजय लीला भंसाली के साथ काम करने पर Shiny Doshi का खुलासा, कहा- ये मेरे लिए शर्मनाक था...