Shefali Shah ने बचपन के दिनों को किया याद, बताया कैसे 4 लोगों के साथ रहती थीं एक छोटी 'खोली' में
Shefali Shah Personal Life: शेफाली शाह एक उम्दा अभिनेत्री हैं और अपनी मेहनत की बदौलत आज एक शानदार जिंदगी जी रही हैं. मगर उनका बचपन काफी मुश्किलों भरा था, जिसके बारे में उन्होंने बताया है.
Shefali Shah Recalls Growing Up In Small Kholi: बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में यकीनन शेफाली शाह (Shefali Shah) का नाम शामिल है. उन्होंने अपने दमदार अभिनय की बदौलत खुद को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया है. वह हमेशा से इस चकाचौंध भरी दुनिया का हिस्सा नहीं रही हैं. उनका बचपन बहुत मुश्किलों में बीता. हाल ही में उन्होंने अपने अतीत को याद करते हुए कई खुलासे किए हैं.
नहीं था रहने का परमानेंट ठिकाना
मुंबई में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए शेफाली ने बताया कि उनका अपना कोई स्थायी घर नहीं था. वह एक लोअर-मिडिल-क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थीं और जब तक कि उनके पिता को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी नहीं मिली, वे कभी यहां कभी वहां अपने रहने की जगह बदलते रहे.
खोली में रहने को होना पड़ा मजबूर
शेफाली ने यह भी बताया कि उस दौरान वह अपने परिवार के साथ एक छोटी ‘खोली’ में भी रहीं. साथ में उनके अंकल-आंटी भी थे. यानि वह एक छोटी खोली में चार बड़े लोगों के साथ रहती थीं. मुंबई में चाल में एक कॉमन टाइप रूम को खोली बोला जाता है. सामान्यत: यह 100 से 200 स्क्वायर फीट का होता है. ऐसे में अंदाजा आप लगा सकते हैं कि इसमें चार-पांच लोग एक साथ कैसे रहते होंगे.
Mashable India से बातचीत में शेफाली ने अपने बचपन के दिनों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘’मैं सैंटाक्रूज में पली-बढ़ी हूं, मगर हम कई घरों में रहे हैं. मैं एक लोअर-मिडिल-क्लास फैमिली से थी. जब मैं बड़ी हो रही थी, मेरे डैड की आरबीआई में जॉब परमानेंट नहीं थी. इसलिए हमारे पास कोई परमानेंट घर नहीं था. कई बार ऐसा भी समय आया, जब वह मेरे आंटी-अंकल को रिक्वेस्ट करते थे कि वे मुझे और मां को अपने पास रख लें. मैं बहुत छोटी थी. मुझे बहुत कुछ याद नहीं है और तब वह किसी गैराज, कलीग्स या दोस्तों के साथ रहते थे. तो वह वकोला (सैंटाक्रूज ईस्ट) था.’’
आयुष्मान संग आ रही अगली फिल्म
शेफाली (Shefali Shah) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में आलिया भट्ट की प्रोडक्शन फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में अपने किरदार के लिए जमकर तारीफें बटोरीं. इसमें वह आलिया की मां का किरदार निभाती नजर आई थीं. वहीं उनका ‘दिल्ली क्राइम’ का दूसरा सीजन भी आ चुका है और वह बहुत जल्द आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) में दिखने वाली हैं. फिलहाल ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. इसमें आयुष्मान एक गायनोलॉजिस्ट बने हैं और शेफाली एक मेडिकल प्रोफेसर की भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें:-
Priyanka Chopra ने शेयर की बेटी की लेटेस्ट तस्वीरें, बेहद करीब से मालती को देख फैंस हुए एक्साइटेड
Modiji Ki Beti Trailer: फिल्म 'मोदीजी की बेटी' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, हंस हंस कर लोट पोट हो जाएंगे आप