(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shefali Shah Birthday:दमदार अदकारी के बाद भी शेफाली शाह को फिल्मों में नहीं मिली थी खास पहचान, ऐसे OTT ने रातों-रात बदल दी थी किस्मत
Happy Birthday Shefali Shah: आज शेफाली शाह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. शेफाली उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हालांकि इसके अलावा भी वो कई आर्ट्स में महारत रखती हैं.
Happy Birthday Shefali Shah: शेफाली शाह फिल्म और वेब इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार हैं. उन्होंने डार्लिंग्स और दिल्ली क्राइम से ओटीटी की दुनिया में अपना नाम बनाया है. हालांकि अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने 10 साल की उम्र में गुजराती नाटक करके ही शुरु कर दी थी. शेफाली एक्टिंग में तो बेहतरीन है हीं, साथ ही वो पेंटिंग और कुकिंग में भी महारत रखती हैं. शेफाली को अपने घर से वो सब करने की आजादी थी जो वो करना चाहती थीं. आपको जानकर हैरानी होगी शेफाली को 5 भाषाएं फ्लूएंट आती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की, लेकिन उनका स्ट्रगल भी कम नहीं रहा. उन्हें कई फिल्मों में भी काम मिला, हालांकि शेफाली के करियर का टर्निंग पाइंट साबित हुई ओटीटी सीरीज. तो चलिए आज उनके 50वें बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें.
मुंबई में हुआ जन्म
शेफाली शाह का जन्म मंगलोरियन सुधाकर शेट्टी और गुजराती शोभा के घर में हुआ था. उनके पिता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बैंकर थे तो वहीं मां होम्योपैथी डॉक्टर थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 10 की उम्र में एक गुजराती नाटक में काम करके की थी. हालांकि इसके बाद शेफाली अपनी स्कूली पढ़ाई में लगी रहीं और लंबे समय तक एक्टिंग से दूर रहीं. स्कूलिंग के दौरान शेफाली सिंगिंग और डांसिंग में काफी अच्छी थीं. हालांकि इस दौरान उनका एक्टिंग में कोई खास इंटरेस्ट नहीं था.
View this post on Instagram
5 भाषाएं फ्लूएंट बोल लेती हैं शेफाली
शेफाली शाह टुलू, हिंदी, इंग्लिश, मराठी और गुजराती धाराप्रवाह बोल लेती हैं. वो स्कूलिंग के बाद विले पार्ले के मीठाबाई कॉलेज से पढ़ाई करने लगीं. इस दौरान उन्होंने साइंस को तो चुन लिया लेकिन पढ़ाई से हटकर अब उनका मन थिएटर में ज्यादा लगने लगा था. वो कॉलेज के अलावा अपना अधिकतर समय थिएटर में बिताने लगीं.
पेटिंग और कुकिंग की भी शौकीन
शेफाली एक्टिंग में रुचि ले रही थीं, लेकिन कला की धनी शेफाली के पास कोई एक ही चीज नहीं थी. अपने माता-पिता की इकलौती बेटी शेफाली पेटिंग और कुकिंग में भी काफी बेहतरीन थीं. शेफाली सियाही और कोयले से बेहतरीन पेंटिंग बनाती हैं. इसके लिए उन्होंने लास्ट शिप में छह महीने की ट्रेनिंग ली. इसके अलावा शेफाली बार्सिलोना के एक कला विद्यालय से भी इसका कोर्स कर चुकी हैं. वो अपनी पेंटिंग की इंस्पिरेशन मार्क रोथको और जैक्सन पोलक को मानती हैं. शेफाली की एक पेंटिंग तो जहांगीर आर्ट गैलरी आर्ट फॉर कंसर्न द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी का भी हिस्सा बनी थी. बाद में इसे बेच दिया गया.
टीवी से की एक्टिंग करियर की शुरुआत
शेफाली कॉलेज के दिनों से ही थिएटर में काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1993 में आए नया नुक्कड़ नाटक से की थी. इसके बाद उन्होंने तारा, बनेगी अपनी बात, आरोहन, हसरतें और कभी कभी जैसे कई सीरियल्स में काम किया.
View this post on Instagram
कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम
शेफाली को फिल्मों में एंट्री मिली 1995 में आई आमिर खान स्टारर फिल्म रंगीला से. इस फिल्म के बाद शेफाली शाह ने सत्या, मोहब्बतें, मानसून वेडिंग, द लास्ट ईयर, ब्लैक एंड व्हाइट और लक्ष्मी जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी.
दिल्ली क्राइम से मिली पहचान
शेफाली को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने में नील का पत्थर साबित हुई ओटीटी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम. ये सीरीज सुपरहिट साबित हुई. साथ ही इसमें शेफाली शाह के रोल वर्तिका चतुर्वेदी को भी खासा सराहा गया. इसके अलावा आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्म डार्लिंग्स ने भी कमाल कर दिया. ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई और बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने में शेफाली शाह भी. अब शेफाली ओटीटी का बड़ा नाम हैं. उनके फैंस को उनकी बेव सीरीज का खासा इंतजार रहता है.
यह भी पढ़ें: Drishyam: अजय देवगन की 'दृश्यम' के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, इस भाषा में रीमेक होने वाली बनी पहली इंडियन फिल्म