An Action Hero की स्क्रीनिंग में किस तरह तैयार होकर जाएंगी शहनाज गिल, आयुष्मान खुराना से ये पूछा सवाल
Shehnaaz Gill Video: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल इन दिनों अपने चैट शो देसी वाइब्स की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच एक्टर आयुष्मान खुराना 'एन एक्शन हीरो' के प्रमोशन के लिए इस शो में पहुंचे.
![An Action Hero की स्क्रीनिंग में किस तरह तैयार होकर जाएंगी शहनाज गिल, आयुष्मान खुराना से ये पूछा सवाल Shehnaaz Gill Asking for dress to Ayushmann Khurrana An Action Hero screening An Action Hero की स्क्रीनिंग में किस तरह तैयार होकर जाएंगी शहनाज गिल, आयुष्मान खुराना से ये पूछा सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/0d802917db8728dde830238b04b533ed1669796191816453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill To Ayushmann Khurrana: पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने चैट शो देसी वाइब्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इस बीच हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) को प्रमोट करने के लिए शहनाज के इस शो के मंच पर पहुंचे हैं.
शहनाज गिल अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. ऐसे में शहनाज गिल ने आयुष्मान से फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की स्क्रीनिंग पर आने के बारे में एक मजेदार सवाल पूछा है.
शहनाज गिल ने आयुष्मान से पूछा ये मजेदार सवाल
शहनाज गिल ने आयुष्मान खुराना से बातचीत दौरान का एक लेटेस्ट वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. देसी वाइब्स शो के इस वीडियो में शहनाज गिल आयुष्मान खुराना के साथ उनकी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर बातें करती दिख रही हैं. इस दौरान आयुष्मान खुराना शहनाज गिल से ये कहते हैं कि आपके साथ जो इंटरव्यू को दिया है, वैसा मैंने कभी नहीं दिया है. इसके साथ ही आयुष्मान शहनाज को एन एक्शन हीरो की स्क्रीनिंग के लिए इनवाइट करते हैं तो शहनाज आयुष्मान खुराना ने पूछते हैं कि क्या पहन कर आऊं. इस पर आयुष्मान ये कहते हैं जो आपको कंफर्टेबल लगे उसे पहन कर आना, लेकिन 30 या 1 को आप आना जरूर. सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना और शहनाज गिल का ये मजेदार वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
शहनाज ने 'एन एक्शन हीरो' के लिए कही ये बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कैप्शन में लिखा है कि- 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) शहनाज गिल के साथ देसी वाइब्स में मिले. इसके अलावा इस वीडियो के शुरुआत में शहनाज गिल आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) से ये कहती हुईं दिखाई दे रही हैं कि आपके बिंदास नेचर की वजह से आपकी फिल्म काफी चलेगी. बता दें कि आयुष्मान की एन एक्शन हीरो 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Entertainment News Live: विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री का एलान- अब 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)