Shehnaaz Gill Kabhi Eid Kabhi Diwali :  पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill)  ने सलमान खान (Salman Khan)  की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali)  से बाहर होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. शहनाज ने अपने एक पोस्ट में साफ कर दिया है कि वो अब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और जो कुछ भी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो महज़ अफवाह हैं.

 दरअसल, हुआ यूं कि शहनाज़ को लेकर अचानक खबरें आने लगीं कि उनके और सलमान ख़ान के बीच तनातनी हो गई है. यहां तक की शहनाज़ ने सलमान खान को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है. खबरें तो यहां तक थीं कि शहनाज़, भाईजान की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से भी बाहर हो गई हैं. पर हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर सारी खबरों पर विराम लगा दिया है और खुद सच बता दिया है.

शहनाज ने किया पोस्ट..
अपने पोस्ट में शहनाज़ ने लिखा, ''LOL! पिछले कुछ हफ्तों से ऐसी अफवाहें मेरे मनोरंजन का डेली डोज़ बनी हुई हैं. मैं इंतज़ार नहीं कर सकती कि लोग इस फिल्म को देखें, और बेशक मुझे भी फिल्म में देखें''. देखें एक्ट्रेस का पोस्ट.