Uunchai देखकर इमोशनल हुईं Shehnaaz Gill, बोलीं- 'मैं तो फिल्म देखकर बहुत रोई'
Shehnaaz Gill: बुधवार को शहनाज गिल ‘उंचाई’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ जमकर फोटो क्लिक कराई. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ‘उंचाई’ सभी को देखनी चाहिए.
![Uunchai देखकर इमोशनल हुईं Shehnaaz Gill, बोलीं- 'मैं तो फिल्म देखकर बहुत रोई' Shehnaaz Gill got emotional after watching Sooraj Barjatya Film Uunchai said I cried a lot Uunchai देखकर इमोशनल हुईं Shehnaaz Gill, बोलीं- 'मैं तो फिल्म देखकर बहुत रोई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/eb3fcbbe5887f962da5817dadbaf0bd41668055838701209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill at Uunchai Screening: टेलीविजन शो बिग बॉस 13 में अपने अलग अंदाज की वजह से घर-घर फेमस होने वाली शहनाज कौर गिल बुधवार शाम को सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ‘उंचाई’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा अहम रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं ‘उंचाई’ की स्क्रीनिंग में सलमान खान, अक्षय कुमार, काजोल, माधुरी दीक्षित, जया बच्चन और रानी मुखर्जी जैसी कई हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड हस्तियां भी नजर आईं.
‘ऊंचाई’ देखकर शहनाज हुई इमोशनल
स्क्रीनिंग खत्म होने के फौरन बाद, शहनाज़ गिल इवेंट से बाहर आ गईं. वहीं जैसे ही पैप्स ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें ‘ऊंचाई’ पसंद आई तो एक्ट्रेस ने इमोशनल होकर कहा, "मैं बहुत रोई हूं. बहुत अच्छी पिक्चर है. सबको देखनी चाहिए." उन्होंने आगे कहा, “ इसमें मैसेज है कि इम्पॉसिबल चीजों को भी पॉसिबल बना सकते हैं.”
View this post on Instagram
शहनाज गिल वर्कफ्रंट
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से शहनाज गिल के पास सांस लेने की फुर्सत नही हैं. वह कई म्यूजिक एलबम्स ‘भुला दूंगा’, ‘कह गई सॉरी’, ‘कुर्ता पायजामा’, ‘वादा है’, ‘शोना शोना’ और ‘फ्लाई’ में नजर आ चुकी हैं. 2021 में, गिल को पंजाबी फिल्म ‘हौंसला रख’ में एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ देखा गया था. जल्द ही मिस गिल सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म से वह बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: -Kangana Ranaut को देखकर Jaya Bachchan ने किया इग्नोर! सरेआम मुंह फेर कर निकलीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)