Salman Khan की हिंट के बीच वायरल हुआ शहनाज-राघव का रोमांटिक वीडियो, हाथ में फूल लिए दिखाई दीं एक्ट्रेस
Shehnaaz-Raghav Viral Video: शहनाज गिल और राघव जुयाल का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस राघव के साथ हाथ में फूल लिए डांस कर रही हैं.
![Salman Khan की हिंट के बीच वायरल हुआ शहनाज-राघव का रोमांटिक वीडियो, हाथ में फूल लिए दिखाई दीं एक्ट्रेस Shehnaaz Gill Raghav Juyal video went viral amid Salman Khan hint At kisi ki bhai kisi ki jaan trailer launch event Salman Khan की हिंट के बीच वायरल हुआ शहनाज-राघव का रोमांटिक वीडियो, हाथ में फूल लिए दिखाई दीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/fd01524669617602210b7fbbfae801561681313475804276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill Viral Video: बिग बॉस 13 की चुलबुली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अब काफी हॉट हो गई हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. जिसमें शहनाज काफी बोल्ड लुक में पहुंची. इस दौरान फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. वहीं मीडिया से बात करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने शहनाज को मूव ऑन करने की सलाह दी थी. एक्टर की इस बात के बाद से राघव जुयाल (Raghav Juyal) और शहनाज की डेंटिग की अफवाह ने आग पकड़ ली. साथ ही दोनों का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
वायरल हुआ शहनाज और राघव का वीडियो
इस वीडियो को अब इंस्टा बॉलीवुड ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो में शहनाज गिल फ्लोरल आउटफिट पहने हुए हाथ मे फूल लेकर डांस कर रही हैं और उनके साथ फेमस डांसर राघव जुयाल भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक्टर सिद्धार्थ निगम भी वीडियो में दोनों का डांस में साथ निभा रहे हैं. तीनो के इस वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस को सलमान की बात मानकर जल्दी मूव ऑन करने की सलाह भी दे रहे हैं. साथ ही कुछ ये भी कह रहे हैं कि राघव के साथ नहीं किसी और के साथ मूव ऑन करो..
View this post on Instagram
शहनाज और सिद्धार्थ पर फैंस ने लुटाया था प्यार
बता दें कि शहनाज गिल पंजाबी की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था. जहां से उनको काफी फेम मिला. वहीं शो में शहनाज और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती को काफी पसंद किया गया. वहीं एक्टर की मौत के बाद शहनाज काफी टूट गई थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इसके साथ डील करना सीख लिया है.
यह भी पढ़ें- Uorfi Javed Trolls: 'रमजान में बेशर्मी... जाहिल', भद्दी ड्रेस पहनने पर फिर बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्फी जावेद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)