Sidharth Shukla Birth Anniversary: शहनाज गिल को सता रही है सिद्धार्थ शुक्ला की याद, सोशल मीडिया पर यूं बयां किया दर्द
Sidharth Shukla Birth Anniversary: एक्ट्रेस शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
Shehnaaz Gill Remembering Sidharth Shukla: पंजाबी फिल्मों से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस को असली फेम तब मिला था जब उन्होंने टीवी के विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था. इस सो में उनकी मुलाकात टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे सिद्धार्थ शुक्ला से हुई थी. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई थी. लेकिन फिर अचानकर सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा था. आज एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर शहनाज ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.
शहनाज को सता रही है सिद्धार्थ शुक्ला की याद
बिग बॉस 13 के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर आज हर कोई याद कर रहा है. वहीं शहनाज ने भी उनके लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. ये पोस्ट एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है. इस पोस्ट में शहनाज ने ‘12:12’ लिखा है. जो उनके दिल के दर्द को बयां कर रहा है. शहनाज की ये पोस्ट देख उनके फैंस भी काफी उदास हो गए. एक्ट्रेस की पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
2 सितंबर को हुआ था एक्टर का निधन
बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती को लोगों ने खूब पसंद किया था. शहनाज एक्टर से प्यार भी करने लगी थी. वहीं शो खत्म होने के बाद भी दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते थे. फिर 2 सितंबर साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. इस खबर ने शहनाज गिल के साथ पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया था.
इस फिल्म में नजर आएंगी शहनाज गिल
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद भी वो कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अब वो जल्द वरुण शर्मा के साथ ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-