अपनी ही फिल्म के प्रीमियर पर जब Shehnaaz Gill को नहीं किया गया था इनवाइट, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस
Shehnaaz Gill On Working in Punjabi Film: शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख लिया है. इसके अलावा वो ज्यादा से ज्यादा पंजाबी फिल्में भी करना चाहती हैं.
Shehnaaz Gill On Working in Punjabi Film: एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है. हो सकता है कि इसमें उनका खास स्क्रीन टाइम न रहा हो, लेकिन उन्होंने अपनी करिश्माई उपस्थिति से अपने फैंस और दर्शकों का ध्यान खींचा है. वो अगली फिल्म में 100 प्रतिशत सुर्खियां बटोरती नजर आएंगी.
जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही की अपकमिंग में शहनाज गिल नजर आने वाली हैं. रिपोर्टों के मुताबिक शहनाज फिल्म निर्माता रिया कपूर के अगले प्रोडक्शन का भी हिस्सा हैं, जिसमें अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर हैं. शहनाज बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करना जारी रखना चाहती हैं.
पंजाबी इंडस्ट्री ने शहनाज को किया था साइड लाइन
News18 के साथ एक खास बातचीत में शहनाज गिल ने कहा, 'इंडस्ट्री ने उन्हें साइड लाइन कर दिया होगा, लेकिन मौका दिया गया तो वो जरूर अधिक पंजाबी फिल्में करना पसंद करेंगी. मैं निश्चित रूप से इसके लिए जाऊंगी. मैं उनकी तरह नहीं हूं, मैं उन्हें काटने नहीं जा रही हूं. मेरी प्रायोरिटी एक अच्छी स्क्रिप्ट है.' 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रचार के दौरान, उन्होंने खुलासा किया था कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें पूरी तरह से काट दिया था और उन्हें अपनी ही फिल्म के प्रीमियर के लिए नहीं बुलाया गया था जिसके बाद वो काफी रोई थीं.
अपनी ही फिल्म के प्रीमियर पर नहीं किया गया एक्ट्रेस को इनवाइट
पंजाबी फिल्मों के अलावा शहनाज गिल ने पंजाबी म्यूजिक और संगीत वीडियो के साथ नाम कमाया है, लेकिन शहनाज ने शेयर किया कि उन्हें संगीत से प्यार है, लेकिन प्रोफेशनल सिंगर बनना फिलहाल उनकी प्रायोरिटी नहीं है. उन्होंने कहा, 'सिंगगिंग मेरे लिए एक शौक की तरह है. मैं प्रोफेशनल रूप से नहीं गाती. लेकिन मुझे पता है कि अगर मैं इस पर मेहनत करूं तो मैं एक प्रोफेशनल सिंगर भी बन सकती हूं. मैं पहले अभिनय करना चाहता हूं.'
शहनाज ने भले ही रियलिटी शो 'बिग बॉस' नहीं जीता हो, लेकिन वो निस्संदेह सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट के तौर पर उभरीं. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वो इंडस्ट्री की डिमांडिंग एक्ट्रेस बन गई हैं. उनके लगभग 15 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. शहनाज से जब सवाल किया गया कि क्या वो मानती हैं कि वो आज एक ब्रांड बन गई हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'शायद ये मेरे फैंस और मेरे लिए उनके प्यार की वजह से है. मुझे लगता है कि मैं अभी तक अपनी आंखों में एक ब्रांड नहीं हूं. मैं काम करना जारी रखना चाहती हूं और जीवन भर और प्रोजेक्ट करना चाहती हूं.'
ये भी पढ़ें: