शहनाज गिल पर चढ़ा 'थॉर लव एंड थंडर' का खुमार, इंप्रेस करने के लिए ये काम कर रही हैं 'कौर'
Shehnaaz Gill Video: एक्ट्रेस शहनाज गिल पर इन दिनों थॉर- लव एंड थंडर का खुमार चढ़ा हुआ है. हाल में क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म को लेकर शहनाज ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
Shehnaaz Gill On Thor Love and Thunder: अभिनेत्री और 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) चाहती हैं कि बिजली के देवता थॉर उन यानी हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) थोड़ा ध्यान दें. अपने वर्कआउट को आगे बढ़ाते हुए, गिल, एक वीडियो में, नताली पोर्टमैन की तरह दिखने के लिए कसरत की नई शैलियों को आजमाने की कोशिश करती दिख रही है, जो फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' (Thor Love and Thunder) में थोर की प्रेमिका रुचि जेन फोस्टर करती हैं. मालूम हो कि सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद हाल ही में थॉर की चौथी किस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है.
थॉर लव एंड थंडर की फैन हुईं शहनाज गिल
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर शहनाज गिल ने कहा, "मैं चाहती हूं कि थॉर इस कौर पे भी थोड़ा ध्यान दे. तो मैं भी हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन जैसे कोई वर्कआउट-शर्कआउट कर ही लेती हूं." यह स्वीकार करते हुए कि फिल्म रोमांस, कॉमेडी और एक्शन के साथ एक चौतरफा मनोरंजन है, शहनाज ने कहा, "थोर सुपरहीरो ही नहीं, वो थंडर का भगवान भी है. बाय गॉड. शहनाज ने यह भी कहा कि थॉर उनसे ज्यादा मजेदार है. शहनाज गिल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "और उसकी कॉमेडी उफ्फ. मेरे से भी ज्यादा मजेदार है बंदा. हंसा हंसा के उन्होंने पेट दुखा दिया है."
View this post on Instagram
सुपरहिट रही है थॉर लव एंड थंडर
हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ की थॉर- लव एंड थडंर (Thor Love and Thunder) को इसे तायका वेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसकी कहानी को वेट्टी और जेनिफर कायटिन रॉबिन्सन ने बनाया है. मार्वल सीरीज की थॉर को इंडिया में काफी पसंद किया जाता है. बता दें कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 सितंबर को रिलीज हुई है. ऐसे में एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने भी इस लेटेस्ट वीडियो के तहत ये साबित कर दिया है वह भी थॉर की काफी बड़ी फैन हैं. थॉर लव एंड थंडर इस साल की सबसे सफल हॉलीवुड फिल्म साबित हुई है.
ये भी पढ़ें-
Gauahar Khan Fashion: गौहर खान ने पहनी बेहद महंगी थाई हाई स्लिट ड्रेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश