Rajkummar Rao ने की बेबी प्लानिंग पर बात, जानिए कैसी बेटी के पापा बनना चाहते हैं एक्टर
Desi Vibes with Shehnaaz Gill: इंटरनेट के गलियारों पर राजकुमार राव की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह बेबी प्लानिंग पर बात करते नजर आ रहे हैं. जानिए क्या हैं एक्टर के बेबी प्लांस.

राजकुमार राव ने बेबी प्लानिंग पर की बात
शहनाज गिल को तो आप अच्छे से जानते ही हैं कि कैसे शहनाज बड़े-बड़े सितारों से उनकी पर्सनल लाइफ की चीजें निकलवा लेती हैं. ऐसे में जब शहनाज गिल ने राजकुमार से पूछा कि आप बेबी कब प्लान कर रहे हो तो राजकुमार राव शर्म से लाल पीले हो गए. शहनाज के इस सवाल का जवाब देते हुए राजकुमार राव ने कहा- मैं कब बेबी प्लान कर रहा हूं यह सवाल तो मेरे घरवाले तक नहीं पूछते... सोचा नहीं अभी मुझे लगता है कि मैं खुद ही अभी एक बच्चा हूं.
जानिए कैसी बेटी चाहते हैं राजकुमार राव
राजकुमार राव ने बेबी प्लानिंग पर बात करते हुए आगे यह भी बताया कि उन्हें अगर बेटी चाहिए तो कैसी चाहिए. शहनाज गिल को देखते हुए राजकुमार राव कहते हैं कि अगर मेरी बेटी होती है तो मैं चाहता हूं कि वह आपके जैसी हो बिंदास, स्वीट और सिंपल. राजकुमार राव की इस बात को सुन शहनाज गिल के फैंस तो खुशी से झूम उठे. तो वहीं अब देखने वाली बात ये होगी कि राजकुमार राव और पत्रलेखा कब माता पिता बनने का मन बनाते हैं. फैंस इस कपल को जल्द से जल्द माता पिता बनते देखना चाहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

