Kabhi Eid Kabhi Diwali के सेट से वायरल हुई Shehnaaz Gill की तस्वीर, इस स्टार के साथ पोज देती आईं नजर
Kabhi Eid Kabhi Diwali: हाल ही में, एक्ट्रेस शहनाज गिल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ नजर आ रही हैं.
![Kabhi Eid Kabhi Diwali के सेट से वायरल हुई Shehnaaz Gill की तस्वीर, इस स्टार के साथ पोज देती आईं नजर Shehnaaz Gill Viral Photos From Kabhi Eid Kabhi Diwali Set Kabhi Eid Kabhi Diwali के सेट से वायरल हुई Shehnaaz Gill की तस्वीर, इस स्टार के साथ पोज देती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/8a62136ee2c1d928faebd4e3c581efbe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kabhi Eid Kabhi Diwali: पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखरेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वह बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं और वह भी सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से. फैंस अपनी फेवरेट शहनाज को बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग करते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच ‘पंजाब की कैटरीना’ यानी शहनाज की एक तस्वीर सामने आई है.
फिल्म के सेट से शहनाज की तस्वीर वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें शहनाज गिल एक बच्ची के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. शहनाज की ये तस्वीर सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के सेट से है. फोटो में वह चाइल्ड आर्टिस्ट रिद्धि शर्मा के साथ नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में फिल्म की टीम दिखाई दे रही है, जिन्होंने ‘SKF’ (सलमान खान फिल्म्स) के नाम की टी-शर्ट पहनी हुई है. ये तस्वीर सामने आते ही शहनाज के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
Exclusive!.
— ZuriSidNaaz (@zurishreya) June 11, 2022
Star Shehnaaz Gill On The Set Of #KabhiEidKabhiDiwali ❤️🤩🔥
Piche dekho piche skf likha h yellow shirt me😍💖Finalllyyy 🎊😍😍🧿💃🏻💃🏻#ShehnaazGill 🙈❤️ pic.twitter.com/BlJMhpKxvD
शहनाज और पलक करेंगी डेब्यू
सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ बीते काफी समय से चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) भी मुख्य भूमिका में थे. हालांकि, खबरें हैं कि, आयुष ने मूवी छोड़ दी है. वहीं, फिल्म में शहनाज गिल के किरदार के बारे में बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह जस्सी गिल (Jassie Gill) के अपॉजिट नजर आएंगी. यही नहीं, खबरें तो ऐसी भी हैं कि, फिल्म में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की भी एंट्री होने वाली है. ऐसे में दो हसीनाएं पहली बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
यह भी पढ़ें
Aamir Liaquat की मौत पर बोले पाकिस्तानी एक्टर फीरोज़ ख़ान, 'दानिया ने उनके न्यूड वीडियो लीक कर दिए'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)