Shehnaaz Kaur Gill Dances On Nach Punjaban Song: बिग बॉस के 13वें सीजन (Bigg Boss 13) का हिस्सा बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है. सना यानी शहनाज ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के उमंग इवेंट (Umang Event) में फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jiyo) के नाच पंजाबन गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस दी है. शाहनाज ने स्टेज पर कॉमेडियन जॉनी लीवर और राजू श्रीवास्तव के साथ इस गाने पर डांस किया.


शहनाज जहां भी रहती हैं उनकी मौजूदगी से सारा माहौल एनर्जेटिक हो जाता है. मुंबई पुलिस के उमंग इवेंट में सना ने कई और गानों पर भी परफॉर्म किया. इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने शहनाज के डांस का वीडियो शेयर किया है. शहनाज ने पहली बार उमंग इवेंट में लाइव परफॉर्म किया है. बता दें, फिल्म जुग जुग जियो एक्टर वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर की हालिया रिलीज फिल्म है. सना ने अपने परफॉर्मेंस की शुरूआत में शो में मौजूद लोगों से कहा, ' पहली बार लाइव परफॉर्मेंस करने जा रही हूं आप लोगो के लिए। अच्छा लगे तो धन्यवाद, नहीं लगे तो फिर भी अच्छा बोल देना.'


आप भी देखिए वीडियो:






मुंबई पुलिस के उमंग इवेंट में शहनाज़ गिल ने उनके लोकप्रिय गाने हौली हौली गिधे विच (Hauli Hauli Gidhe Wich), चिकनी चमेली और नाच पंजाबन गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी है. सना (Shehnaaz Gill Dance) के परफॉर्मेंस के दौरान मौजूद लोग का खूब मनोरंजन हुआ. सान डांस क्विन हैं. फैंस के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री को पता है कि उन्हें डांस करना कितना पसंद है. परफॉर्मेंस की शुरूआत में वो सीढ़ियों से स्टेज पर आती हैं. सना के बैकग्राउंड वाले आर्टिस्ट ढोल बजाते हुए दिख रहे हैं. परफॉर्मेंस के बीच वह वहां मौजूद लोगों के बीच जाती हैं, जहां से जॉनी लीवर (Johnny Lever) और राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को अपने साथ गाने पर डांस करने के लिए स्टेज पर ले आती हैं.


ये भी पढ़ें
Jaya Prada Tragic Love Story: जया प्रदा की शादीशुदा जिंदगी आखिर क्यों विवादित रही? करियर भी हो गया तबाह


Adnan Sami Weight Loss: 220 किलो से 75 किलो किया वज़न, अदनान सामी के ट्रांसफॉर्मेशन से सभी हैरान, पहचान भी नहीं पा रहे लोग