Shehnai movie Release Date: भारत को आजादी मिलने के साथ ही सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम 'शहनाई' था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी और ये उस साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में इस फिल्म का नाम भी आता है और ये यादगार इसलिए भी है क्योंकि ये आजादी के दिन रिलीज हुई थी.
फिल्म शहनाई 1947 में पूरे भारत में रिलीज की गई थी. कमाई के मामले में ये फिल्म रिकॉर्ड बना गई थी और इसे उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में रखा गया था. इस फिल्म के अलावा और कौन-कौन सी फिल्में हैं चलिए बताते हैं.
आजादी के दिन रिलीज हुई थी 'शहनाई'
राजकुमार संतोषी के पिता पी एल संतोषी के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्म 'शहनाई' 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सी रामचंद्र, इंदुमती, वीएच देसाई, नसीर खान, रिहाना और किशोर कुमार जैसे कलाकार नजर आए थे. ये एक रोमांटिक और ड्रामा फिल्म थी जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'शहनाई' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
पीएल संतोषी की फिल्म 'शहनाई' साल 1947 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस लिस्ट में सबसे पहले 'जुगनू' का नाम आता है, उसके बाद 'दो भाई', 'दर्द' और 'मिर्जा साहिबान' थी जिसने जबरदस्त कमाई की. फिल्म शहनाई ने कितनी कमाई की थी इसका डाटा फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन ये उस साल की जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है.
यह भी पढ़ें: A Rated Web Series On OTT: दरवाजे बंद करके देखें देखें ये ‘A रेटेड’ वेब सीरीज, OTT पर खूब देख रहे लोग