Shehzada Box Office Collection: वीकेंड पर भी ‘शहजादा’ नहीं दिखा सकी कोई कमाल, संडे को महज इतने करोड़ का किया कारोबार
Shehzada Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ को वीकेंड का भी कोई फायदा नहीं हुआ है और फिल्म उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पा रही है.

Shehzada Box Office Collection Day 3: ‘भूल भुलैया 2’ की सुपर सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे और उन्हें हिट मशीन कहा जाने लगा था. हालांकि एक्टर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) को ऑडियंस का उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है. यहां तक कि वीकेंड पर भी फिल्म के लिए सिनेमाघरों में फुलफॉल कम रहा. चलिए जानते हैं कि ‘शहजादा’ ने संडे यानी रिलीज के तीसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
शहजादा का तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा?
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस का ठंडा रिस्पॉन्स मिला. ‘शहजादा’ ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. उम्मीद थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कारोबार करेगी लेकिन शनिवार को भी फिल्म ने भारत में सिर्फ 6.65 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं अब संडे यानी फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इंस्टा पर पोस्ट में लिखा, "शहजादा उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी... वीकेंड कारोबार मार्क से नीचे है... शनिवार और रविवार को बड़ा उछाल/बदलाव अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए क्लियरली मिसिंग है.फिल्म ने शुक्रवार को 6 करोड़, शनि 6.65 करोड़, रविवार को 7.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद कुल कलेक्शन अब 20.20 करोड़ रुपये हो गया है."
View this post on Instagram
‘शहजादा’ फिलहाल ‘भूल भुलैया 2’ से चल रही काफी पीछे
रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. ‘शहजादा’ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुण्ठपुरामुलू’ की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ फिलहाल उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से कमाई के मामले में काफी पीछे चल रही है. ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर 55. 96 करोड़ रुपयो का कारोबार किया था. वहीं ‘शहजादा’ इस आंकड़े से काफी दूर है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म आने वाले दिनों में कितने करोड़ कमा पाती है.
ये भी पढ़ें:-'पार्टनर' जैसी कॉमेडी मूवीज के दीवाने हैं तो ओटीटी पर मिस न करें डेविड धवन की ये फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

