Shekhar Kapoor Personal Life: शेखर कपूर पर एक्स वाइफ ने लगाए थे चीटिंग के आरोप, प्रीति जिंटा को तलाक के लिए ठहराया था कसूरवार
Shekhar Kapoor Personal Life: शेखर कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहे हैं. उनकी एक्स वाइफ ने उन पर चीटिंग के आरोप लगाए थे.
Shekhar Kapoor Personal Life: फिल्ममेकर शेखर कपूर 6 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. शेखर कपूर ने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाई है. उनके काम को काफी सराहा जाता है. शेखर कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना चर्चा में रहे उतना ही उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर आलोचना भी झेली.
पूर्व पत्नी ने लगाए थे चीटिंग के आरोप
उनकी एक्स वाइफ सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने उन पर चीटिंग और डिसरिस्पेक्ट के आरोप लगाए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में प्रीति जिंटा पर पर भी इल्जाम लगाए थे और उन्हें तलाक के लिए कसूरवार बताया था.
सिद्धार्थ कनन के इंटव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी शादी टूटने के पीछे की वजह प्रीति जिंटा हैं. उन्होंने प्रीति जिंटा और शेखर कपूर के अफेयर को लेकर हिंट दिया था.
हालांकि, प्रीति जिंटा ने इन सब आरोपों को झूठा बताया था. बॉलीवुड ठिकाना ने प्रीति के स्टेटमेंट को कोट करते हुए लिखा था- 'मैं नंबर वन एक्ट्रेस हूं और आपने काम भी नहीं किया है. आप होममेकर हो. सुचित्रा मेरे साथ ऐसे बात मत करो. आपको साइकेट्रिस्ट को दिखाने की जरुरत है क्योंकि आप दिमाग सही जगह पर नहीं है.'
View this post on Instagram
इस पर सुचित्रा ने जवाब दिया था- 'ये फ्री दुनिया है और मैं वो सब कह सकती हूं जो मैं चाहती हूं. मैं होममेकर होकर बहुत गर्व महसूस करती हूं.'
वहीं सुचित्रा के आरोपों पर शेखर कपूर ने रिएक्ट किया था और कहा था कि उनके बहुत सारे रिलेशनशिप रहे हैं और उनकी लाइफ बिना रोमांस के नहीं हो सकती. शेखर ने ये भी कहा था कि वो कभी भी ऐसे रिश्ते में नहीं रहे हैं जिसमें सम्मान न हो. भले ही रिलेशनशिप के डायनामिक बदले ही क्यों न हो लेकिन सम्मान हमेशा रहा है. शेखर ने कहा था जब किसी रिश्ते में गहरी अंडरस्टैंडिंग डेवलप हो जाती है तो उस रिश्ते से बाहर निकलना चैलेंजिंग हो जाता है.