फिल्ममेकर अली अब्बास जफर जल्द ही 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल बनाने वाले हैं. फिल्म आने से पहले ही विवादों में घिरती नज़र आ रही है. फिल्म निर्देशक शेखर कपूर का कहना है कि 'मिस्टर इंडिया 2' के मेकर्स ने उनकी परमिशन लिए बिना ही फिल्म पर काम शुरू कर दिया.
साथ ही शेखर कपूर का कहना है कि शायद मेकर्स ने यह नाम फिल्म हिट करवाने के लिए यूज़ किया है. शेखर के अनुसार मेकर्स उनकी परमिशन के बिना ओरिजिनल किरदार या स्टोरी पर काम नहीं कर सकते.
फिल्मकार अली अब्बास के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और अभी तक किसी एक्टर से इस किरदार को निभाने के लिए कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज के साथ बनाई जायेगी. जिसके बाद शेखर कपूर ने सीक्वल को लेकर पाना बयान दिया है.
शेखर कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, "फिल्म 'मिस्टर इंडिया 2' को लेकर किसी ने मुझसे न तो पूछा है और न ही मुझे बताया है. मुझे लगता है कि मेकर्स ने यह नाम सिर्फ अच्छी कमाई के लिए यूज़ किया है. कोई भी किरदार या कहानी मेरी परमिशन के बिना दोहराई नहीं जाएगी." शेखर कपूर निर्देशित 'मिस्टर इंडिया' काफी लोकप्रिय रही है.
फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया कि वह 'ज़ी स्टूडियोज़' के साथ मिस्टर इंडिया 2 बनाने वाले हैं. उन्होंने बताया कि 'मिस्टर इंडिया' काफी लोकप्रिय किरदार रहा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मिस्टर इंडिया को लेकर ज़ी स्टूडियोज से पार्टनरशिप पर काफी उत्साहित हूं. एक आइकोनिक कैरेक्टर पर फिल्म बनाना अपने आप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अभी स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है उसके बाद इसकी कास्टिंग का निर्णय लिया जायेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म में बहुत सारा काम करना है और उम्मीद है कि अगले साल यह सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. बोनी कपूर रीमेक को पप्रोड्यूस करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक शेखर कपूर के ट्वीट पर कोई जवाब नहीं दिया है. खबर आ रही है कि रणवीर सिंह को मुख्य किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया जा सकता है.